Manushi Chhillar instagram hot photo: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. उनकी खूबसूरती के दीवाने पूरी विश्व में हैं. हाल ही में मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में उनका लुक देखने लायक है.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Manushi Chhillar instagram hot photo:मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपनी खूबसूरती और लुक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में वो परी से कम नहीं लग रही हैं. मानुषी ने अपनी इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की है फोटो में मानुषी छिल्लर ने ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन पहना है साथ ही सेक्सी लांग लेग्स दिखाई दे रहे हैं. फोटो मे उन्होंने हाई हील्स पहने है. साथ ही उन्होंने अपने बालों की हेयर स्टाइल बना रखी है जो देखने मेंअप्सरा लग रही हैं.
मानुषी छिल्लर की खूबसूरती हमेशा बड़ती ही जा रही है. फोटो में उनका दिलकश अंदाज साफ दिख रहा है. अपने फेस पर लुक के हिसाब से ही उन्होंने मेकअप किया है मानुषी ने अपनी आखों को स्मोकी कर रखी है. जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है. मानुषी छिल्लर ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है Walking into this week like ? ये फोटो में हजारो लाइक आ गए हैं. फैंस उनकी ये फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस को उनकी फोटो का इंतजार रहता है
मानुषी छिल्लर ने कुछ दिन पहले भी अपनी फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने डेनिम शॉर्ट ड्रेस और व्हाइट टॉप पहना था उसके साथ यलो कलर का जैकेट पहना था उनके साथ पिंक कलर के बूट पहने थे जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था इंडियन ड्रेस में मानुषी छिल्लर गजब की लगती हैं. मानुषी छिल्लर की हर फैन पेज पर लाखों फॉलोअर्स हैं.मानुषी छिल्लर ने कई ऐड और मॉडलिंग शो में भी काम कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BpOOznqHiYO/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BpOG_wOHO5Z/?taken-by=manushi_chhillar
https://www.instagram.com/p/BpOsWoynmMw/?taken-by=manushi_chhillar
Manushi Chhillar instagram hot photo: शॉर्ट ड्रेस में दिखा मानुषी छिल्लर का दिलकश अंदाज
Family Guru Dussehra 2018: ये अचूक उपाय पूरे साल करेंगे आपका कल्याण
https://www.youtube.com/watch?v=6yBF7jmeh2w