Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manushi Chhillar at Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन में मानुषी छिल्लर का दिखा प्रिंसेस अवतार

Manushi Chhillar at Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन में मानुषी छिल्लर का दिखा प्रिंसेस अवतार

Manushi Chhillar at Cannes: विश्व की सबसे खूबसूरत महिला मानुषी छिल्लर का सेक्सी अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है दरअसल मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है. हाल ही में मानुषी छिल्लर ने गोल्डन कलर के गाउन में अपनी सेक्सी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
manushi looks stunning princess in Dusky Pink
  • October 19, 2018 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manushi Chhillar at Cannes:खूबसूरत मॉडल मानुषी छिल्लर की सेक्सी, हॉट फोटो सोशल मीडिया पर छाईं रहती है. बता दें कि मानुषी छिल्लर इन दिनों फ्रांस में है. मानुषी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह इस समय Cannes में है. मानुषी छिल्लर ने सोशल मीडिया पर लाइट कलर के गाउन में फोटो शेयर की है. उनका ये स्टाइलिश गाउन गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है. गौरव बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर है. मानुषी छिल्लर का ये सेक्सी अवतार सोशल पर काफी वायरल हो रहा है.

मानुषी छिल्लर सेक्सी गाउन के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है. मानुषी छिल्लर का ये सेक्सी उनके फैंस को काभी पसंद आ रहा है. मानुषी का ये सेक्सी अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. मानुषी छिल्लर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आने वाली है. दरअसल मानुषी ने एक इटंरव्यू में बताया था कि अगर उन्हे फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा तो वह जरुर फिल्मों में काम करेंगी.

https://youtu.be/6yBF7jmeh2w

https://www.instagram.com/p/BpHPzbtHdiW/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

वहीं एक इटंरव्यू में जब मानुषी से पूछा गया था कि वह बॉलीवुड में काम करेंगी या मेडिकल को ही अपना करियर बनाएंगी तो मानुषी ने कहा की अगर उन्हें आमिर खान के साथ कोई फिल्म ऑफर होगी तो वह बॉलीवुड में जरूर काम करेंगी. मानुषी ने हाल ही सेक्सी फोटोशूट कराया था जिसके बाद से मानुषी की बॉलीवुड में डेब्यू की अटकले तेज हो गई है. वहीं मानुषी ने कहा था वह आमिर खान के साथ फिल्म में काम करना चाहती है. वहीं खबरे आ रही है करण जौहर ने मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड मे लॉन्च करेंगे

https://www.instagram.com/p/BpHRlVDHhnR/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

https://www.instagram.com/p/BpHRjzhHTCQ/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

https://www.instagram.com/p/BpHRhlgHlPP/?hl=en&taken-by=manushi_chhillar

Shatrughan Sinha Backs Subhash Ghai #MeToo: मी-टू कैंपेन के खिलाफ सबसे बड़ा बयान- शत्रुघ्न सिन्हा बोले- यौन शोषण का आरोप साबित हुए बिना ब्लैकलिस्ट करना ढोंग और पाखंड

Fatima Sana Shaikh- Katrina Kaif in Pink Saree: पिंक साड़ी में कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख किसकी खूबसूरती ने ढाया कहर, आप भी डालिए एक नजर

Tags

Advertisement