बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो की लाइफ पर आधारित फिल्म मंटो का दूसरा गाना ‘बोल के लब आजाद हैं तेरे’ रिलीज हो गया है. गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लिखते नजर आ रहे हैं. वहीं गाने में परेश रावल भी नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो के दूसरे गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
‘बोल के लब आजाद हैं तेरे’ गानें के देखकर आपको 70 के दशक की याद आएंगी क्योंकि गानों को जिस फील और म्यूजिक के साथ गया है वो बिल्कुल पुराने जमाने की तरह लगता है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, दिव्या दत्ता, ऋषि कपूर और गुरदास मान मुख्य भूमिकाओं में हैं. मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.
बता दें कि, इससे पहले मंटो फिल्म का पहला गाना नगरी नगरी रिलीज हुआ था. गाने में 1940 के दर्श्य को रिक्रिएट किया गया है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निबाते नजर आने वाले हैं. नवाजुद्दीन एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं.
मंटो फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर में हसन मंटो की आजादी के दर्द के बखूबी दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर में दमदार अभिनय को नवाजु्द्दीन का बेहद संजीदा किरदार में नजर आ रहे हैं. मंटो फिल्म की कहानी दिल को छू लेनी वाली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो 21 सितंबर को रिलीज हो रही है.
मंटो फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी बोले- सोशल मीडिया पर कुछ लिखो तो लोग गाली देने आ जाते हैं
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…