Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manto Song Bol Ke Lab Azad Hain: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो का दूसरा गाना बोल की लब आजाद हैं तेरे रिलीज

Manto Song Bol Ke Lab Azad Hain: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो का दूसरा गाना बोल की लब आजाद हैं तेरे रिलीज

Manto Song Bol Ke Lab Azad Hain: नवाजुद्दीन सिद्दिखी की फिल्म मंटो का दूसरा गाना 'बोल के लब आजाद हैं तेरे' रिलीज हो गया है. 'बोल के लब आजाद हैं तेरे' गानें के देखकर आपको 70 के दशक की याद आएंगी क्योंकि गानों को जिस फील और म्यूजिक के साथ गया है वो बिल्कुल पुराने जमाने की तरह लगता है. फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म 21 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
mitro
  • September 5, 2018 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो की लाइफ पर आधारित फिल्म मंटो का दूसरा गाना ‘बोल के लब आजाद हैं तेरे’ रिलीज हो गया है. गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लिखते नजर आ रहे हैं. वहीं गाने में परेश रावल भी नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो के दूसरे गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

‘बोल के लब आजाद हैं तेरे’ गानें के देखकर आपको 70 के दशक की याद आएंगी क्योंकि गानों को जिस फील और म्यूजिक के साथ गया है वो बिल्कुल पुराने जमाने की तरह लगता है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, दिव्या दत्ता, ऋषि कपूर और गुरदास मान मुख्य भूमिकाओं में हैं. मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.

बता दें कि, इससे पहले मंटो फिल्म का पहला गाना नगरी नगरी रिलीज हुआ था. गाने में 1940 के दर्श्य को रिक्रिएट किया गया है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निबाते नजर आने वाले हैं. नवाजुद्दीन एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं.

मंटो फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर में हसन मंटो की आजादी के दर्द के बखूबी दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर में दमदार अभिनय को नवाजु्द्दीन का बेहद संजीदा किरदार में नजर आ रहे हैं. मंटो फिल्म की कहानी दिल को छू लेनी वाली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो 21 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Manto Song Nagri Nagri: नंदिता दास की फिल्म मंटो का पहला गाना नगरी नगरी रिलीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किया वीडियो

मंटो फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी बोले- सोशल मीडिया पर कुछ लिखो तो लोग गाली देने आ जाते हैं

Tags

Advertisement