Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manto Movie Social Celeb and Critics Reactions: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो को बॉलीवुड सहित दर्शकों से मिल रही तारिफ

Manto Movie Social Celeb and Critics Reactions: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो को बॉलीवुड सहित दर्शकों से मिल रही तारिफ

Manto Movie Social Celeb and Critics Reactions: फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. मंटो फिल्म में लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. फिल्म की कहानी को लेकर सोशस मीडिया पर आम लोग से लेकर बॉलीवुड सितारे तक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.

Advertisement
manto
  • September 21, 2018 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है. मंटो को लेकर फैंस से लेकर सितारे तक अपनी अपनी राय रख रहे हैं. फैंस फिल्म की शेरों शायरी को पोस्ट कर कर के फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. मंटो ट्विटर से लेकर फेसबुक और यूट्यूब पर फैंस और सितारे जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो को न सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड सितारें और फिल्म समीक्षक से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि, मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर, दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी, नीरज कबि, भी मौजूद हैं. मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.

फिल्म की कहानी की बात करें तो, सआदत हसन मंटो की पटकथा पार्टीशन के समय की है. उस वक्त मंटो दर्द और गम के दौर से गुजर रहे थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो के किरदार को बखूबी निभाया है. नंदिता दास ने मंटो का निर्देशन बेहद खूबसूरती से किया है. नंदिता ने मंटो के जीवन के सिर्फ चार सालों को लगभग 2 घंटे की इस फिल्म में दर्शाया है, जिसमें मंटो की सोच और रहन-सहन के ढंग को बखूबी देखा जा सकता है.

Manto Movie Social Celeb and Critics Reactions 

https://twitter.com/siddhantbisauli/status/1042880790088962053

https://twitter.com/theholkar/status/1042852413432971265

Manto Movie Review: मंटो देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी से कहेंगे थैंक्यू, जिन्होंने इस महान शख्सियत से करवाया रू-ब-रू

Manto Song Nagri Nagri: नंदिता दास की फिल्म मंटो का पहला गाना नगरी नगरी रिलीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किया वीडियो

Tags

Advertisement