Manto Movie Social Celeb and Critics Reactions: फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. मंटो फिल्म में लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. फिल्म की कहानी को लेकर सोशस मीडिया पर आम लोग से लेकर बॉलीवुड सितारे तक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है. मंटो को लेकर फैंस से लेकर सितारे तक अपनी अपनी राय रख रहे हैं. फैंस फिल्म की शेरों शायरी को पोस्ट कर कर के फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. मंटो ट्विटर से लेकर फेसबुक और यूट्यूब पर फैंस और सितारे जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो को न सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड सितारें और फिल्म समीक्षक से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि, मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर, दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी, नीरज कबि, भी मौजूद हैं. मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो, सआदत हसन मंटो की पटकथा पार्टीशन के समय की है. उस वक्त मंटो दर्द और गम के दौर से गुजर रहे थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो के किरदार को बखूबी निभाया है. नंदिता दास ने मंटो का निर्देशन बेहद खूबसूरती से किया है. नंदिता ने मंटो के जीवन के सिर्फ चार सालों को लगभग 2 घंटे की इस फिल्म में दर्शाया है, जिसमें मंटो की सोच और रहन-सहन के ढंग को बखूबी देखा जा सकता है.
Manto Movie Social Celeb and Critics Reactions
सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है,
पहले आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है #Manto— Raj Deep Pandey 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@Raj22391) September 21, 2018
This weekend looking forward to see #Manto @Nawazuddin_S
— Deepesh Chhatpar (@DipeshChhatpar) September 20, 2018
“अगर आप इन सच्चे अफसानों को बरदाश्त नहीं कर सकते तो इसका मतलब है कि ज़माना नाक़ाबिले-बरदाश्त है”.
Still so relevant. #Manto releasing today.@anuragkashyap72 #Manmarziyaan https://t.co/nWU0nA7qgT— Shivam Jemini (@ShivamJemini) September 20, 2018
https://twitter.com/siddhantbisauli/status/1042880790088962053
https://twitter.com/theholkar/status/1042852413432971265
#Manto #thinkbigger @Nawazuddin_S @raftaarmusic pic.twitter.com/km7jKn5iTi
— fazalnoman (@FazalNoman66) September 20, 2018
Many thanks Anurag for your support and good wishes for #Manto. You and I have also fought some of the same battles and many others even more. Wish you the best for #Manmarizyaan this weekend we could both see each other's films! Looking forward. https://t.co/d9gMBNhJeG
— Nandita Das (@nanditadas) September 21, 2018
All the best @nanditadas @Nawazuddin_S and the entire team for #Manto. This one must be seen.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 21, 2018
#Manto advance booking is NIL. Film can take opening of around ₹ 1 – 1.5 cr nett tomorrow.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 20, 2018
“Homes & cars hold no fascination for me-I cud happily live on rent but for my wife & family my brother searched & bought one-I just paid. Theres a bit of #Manto in me. I felt Im getting a gift to tell my own story,I cudnt take money/payment from @nanditadas ” @Nawazuddin_S to me pic.twitter.com/zr3KS3TwFA
— Hrishikesh Kannan (@HrishiKay) September 20, 2018
Congratulations to my friend @MrSheetalsharma and his wife Misha. So happy to know you have named your new born, Saadat. #Manto will live on!
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 15, 2018