बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म मंटो शुक्रवार को रिलीज हो रही है. अभी से फिल्म मंटो रिव्यू गूगल पर खूब सर्च किए जा रहे हैं. दरअसल मंटो फिल्म को मशूहर डायरेक्टर नंदिता दास ने निर्देशित किया है. जिसके जरिए भारत की आजादी और विभाजन के दौरान के मशहूर उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. मंटो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
फिल्म मंटो की खासियत
फिल्म मंटो ऐसे समय और महत्वपूर्ण लेखक हुए सआदत हसन मंटो की कहानी को लेकर आई है जिसने खुद समाज की कुरीतियों और समाज की अहम मुद्दों को उठाया था. ये फिल्म उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनका परिचय मंटो से नहीं है. फिल्म साहित्य से जुड़े लेखक की कहानी को लेकर आई है. ऐसा कम ही होता है जब साहित्य से जुड़ी चीजों को रोचक तरीके से बॉलीवुड के पर्दे पर दर्शाया गया हो. फिल्म आज की पीड़ी को मंटो से रू-ब-रू करने में सफल साबित होती है. बता दें इससे पहले पाकिस्तान में मंटो पर फिल्म बन चुकी है.
मंटो फिल्म की कहानी
नंदिता दास की फिल्म मंटो उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है. जिसमें मंटो की जिदंगी की रियालिटी और काल्पिक दुनिया को पिरोने की कोशिश की गई है. मंटो की जिंदगी में सेंसर की भी भूमिका रही है जिसे भी फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है. दरअसल मंटो पर अश्लीलता तक का केस दर्ज हुए हैं. फिल्म में भारत-पाक विभाजन, मुंबई के लिए प्रेम और पुरुष प्रधान समाज वाली मानसिकता और प्यार को दर्शाने का प्रयास किया है.
RSS मोहन भागवत से मिलने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूले अपनी फिल्म मंटो का प्रीमियर
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…