Manto Movie Box Office Collection Day 1: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. मंटो ने रिलीज के पहले दिन 40 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म की धीमी शुरुआत जरुर हो लेकिन फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है. मंटो फिल्म फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manto box office collection day 1 फेमस कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म मंटो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो का किरदार निभा रहे हैं. मंटो फिल्म लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है. फिल्म ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले दिन महज बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख की कमाई की है. मंटो में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि, मंटो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेहतरीन किरदार निभाया है. फिल्म मंटो को अभिनेत्री और फिल्मकार नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर, दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी, नीरज कबि जैसे स्टार मौजूद हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो सआदत हसन मंटो की कहानी पार्टीशन के समय की है.
उस वक्त मंटो दर्द और गम के दौर से गुजर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर और गाने 70 के दशक के हैं जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटों के किरदार में हैं. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो किसी भी किरदार को पर्दे पर जिंदा कर सकते हैं. मंटो की पत्नी के रूप में रसिका दुग्गल ने भी उनका भरपूर साथ दिया है. मंटो फिल्म के साथ शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू भी रिलीज हुई है अब देखना ये होगा कि कौन-सी फिल्म दर्शकों को पसंद आती है.
#Manto Friday- ₹ 40 lakhs approx. Disaster on Day-1 itself .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 22, 2018