Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mansi Sharma Yuvraj Hans First Wedding Marriage Photo: एक्ट्रेस मानसी शर्मा और सिंगर युवराज हंस की शादी की पहली फोटो आई सामने, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Mansi Sharma Yuvraj Hans First Wedding Marriage Photo: एक्ट्रेस मानसी शर्मा और सिंगर युवराज हंस की शादी की पहली फोटो आई सामने, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Mansi Sharma Yuvraj Hans First Wedding Marriage Photo: एक्ट्रेस मानसी शर्मा ने गायक युवराज हंस के साथ शादी रचा ली है. दोनों की शादी की पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. बता दें युवराज हंस पंजाबी गानों के मशहूर सिंगर हैं जो हंस राज हंस के बेटे हैं. देखिए मानसी शर्मा ने गायक युवराज हंस की शादी की पहली फोटो.

Advertisement
Mansi Sharma Yuvraj Hans First Wedding Marriage Photo
  • February 21, 2019 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव एक्ट्रेस मानसी शर्मा सिंगर युवराज हंस के साथ शादी की फोटोज सामने आ चुकी हैं. दोनों सितारों ने 21 फरवरी 2019 को शादी रचाई. दोनों की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. बता दें हाल में ही मानसी शर्मा की शादी की प्री-वेडिंग तस्वीरें सामने आई थीं. उनकी महेंदी की फोटो भी फैंस को देखने को मिलीं. बता दें दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और इस प्यार को दोनों ने शादी में बदलने का फैसला किया.

बता दें मानसी और युवराज की रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने फरवरी 2017 में सगाई की थी. जिसके दो साल बाद दोनों ने पंजाब में शादी रचाई. दोनों की शादी में कई सितारें शामिल होने के बारे में बताया जा रहा है. बुधवार को मानसी की मेहंदी, हल्दी और चूड़ी की रस्म से जुड़ी तस्वीरें सामने आईं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाईं. दोनों ने पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई.

सोशल मीडिया पर सामने आई शादी की तस्वीर में मानसी शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं. मानसी और युवराज ने मैचिंग लिबाज पहना. आसमानी रंग के लंहगे में मानसी और हंसराज ने आसमानी रंग की पगड़ी व साफा पहना. दोनों की तस्वीर इस तस्वीर को पॉलीवुड ट्रेंड्स के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.इसके अलावा अब ये तस्वीरें हैशटैग पर भी मौजूद हैं.

https://www.instagram.com/p/BuJCbMdFMyf/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuD5pb8Ff1G/

https://www.instagram.com/p/Bt2sr30lkHc/

https://www.instagram.com/p/Bt-r7VqFuSK/

https://www.instagram.com/p/BuJU98Rgq4V/

Mansi Sharma Yuvraj Hans Pre-Wedding Photo: मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव एक्ट्रेस मानसी शर्मा और सिंगर युवराज हंस की प्री-वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement