नई दिल्ली, Manoj Tiwari On Kangna Ranaut मनोज तिवारी फिल्मी दुनिया और राजनीति के जाने- माने नामों में से एक है. उनका हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू अब चर्चाओं में है. कारण, उनके द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर दिया गया बयान है.
मनोज तिवारी पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को लेकर बड़ी बात कहते दिखे. जहां एक युट्यूबर के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म जगत से राजनीति तक के सभी मसलों पर बात की. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कंगना रनौत कैसी लगती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कर शायद कंगना थोड़ी नाराज़ होंगी.
मनोज तिवारी ने कंगना पर पूछे गए सवाल के जवाब में बताया, उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. वह (कंगना) कभी-कभी भाषा की मर्यादा खो देती हैं. इसी के साथ तिवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, सुशांत सिंह राजपूत के समय में वह जितनी बातें किया करती थी वह समझ आती थी. पर किसी मुख्यमंत्री का सम्मान न करना समझ में नहीं आता.
उन्होनें अपने इस बयान में बताया की कैसे एक कलाकार की भाषा हमेशा ठीक होनी चाहिए साथ ही अपने विचारों को कभी इतना ब्लास्टिंग नहीं रखना चाहिए की वह किसी दूसरे को हिट करें. देश की संस्कृति पर उन्होंने आगे कहा कि किसी का अनादर से नाम लेना हमारी देश की संस्कृति में नहीं है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…