Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manoj Tiwari On Kangna Ranaut : मनोज तिवारी बोले भाषा की मर्यादा खो देतीं हैं कंगना

Manoj Tiwari On Kangna Ranaut : मनोज तिवारी बोले भाषा की मर्यादा खो देतीं हैं कंगना

Manoj Tiwari On Kangna Ranaut  नई दिल्ली, Manoj Tiwari On Kangna Ranaut  मनोज तिवारी फिल्मी दुनिया और राजनीति के जाने- माने नामों में से एक है. उनका हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू अब चर्चाओं में है. कारण, उनके द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर दिया गया बयान है. मनोज तिवारी पिछले दिनों एक इंटरव्यू […]

Advertisement
Manoj Tiwari On Kangna Ranaut : मनोज तिवारी बोले भाषा की मर्यादा खो देतीं हैं कंगना
  • February 9, 2022 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Manoj Tiwari On Kangna Ranaut 

नई दिल्ली, Manoj Tiwari On Kangna Ranaut  मनोज तिवारी फिल्मी दुनिया और राजनीति के जाने- माने नामों में से एक है. उनका हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू अब चर्चाओं में है. कारण, उनके द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर दिया गया बयान है.

मनोज तिवारी पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को लेकर बड़ी बात कहते दिखे. जहां एक युट्यूबर के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म जगत से राजनीति तक के सभी मसलों पर बात की. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कंगना रनौत कैसी लगती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कर शायद कंगना थोड़ी नाराज़ होंगी.

भाषा की मर्यादा खो देती हैं कंगना- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कंगना पर पूछे गए सवाल के जवाब में बताया, उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. वह (कंगना) कभी-कभी भाषा की मर्यादा खो देती हैं. इसी के साथ तिवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, सुशांत सिंह राजपूत के समय में वह जितनी बातें किया करती थी वह समझ आती थी. पर किसी मुख्यमंत्री का सम्मान न करना समझ में नहीं आता.

विचार कभी ब्लास्टिंग नहीं होने चाहिए

उन्होनें अपने इस बयान में बताया की कैसे एक कलाकार की भाषा हमेशा ठीक होनी चाहिए साथ ही अपने विचारों को कभी इतना ब्लास्टिंग नहीं रखना चाहिए की वह किसी दूसरे को हिट करें. देश की संस्कृति पर उन्होंने आगे कहा कि किसी का अनादर से नाम लेना हमारी देश की संस्कृति में नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement