बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी एनडीए ने देशभर में अपनी सरकार बनाई है. वहीं इस बीच पंजाबी और बॉलीवुड के सिंगर मीका सिंह ने दिल्ली से जीत हासिल करने वाले दोनों सांसद हंस राज हंस और मनोज तिवारी के लिए अपने घर पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था. जहां सबको जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. एक तरफ हंस राज हंस को उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उदित राज की जगह टिकट दिया गया था, जिसपर उन्होंने पूर्ण बहुमत हासिल किया.
वहीं दूसरी ओर मनोज तिवारी ने दिल्ली के उत्तर पूर्व से दूसरी बार सांसद पद पूर्ण बहुमत से हासिल किया. इसके साथ ही पार्टी की एक वीडियो मीका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हैं उनको जीत की बधाई भी दी है. इसके साथ ही वीडियो में मीका सिंह के साथ हंस राज हंस और मनोज तिवारी के अलावा दलेर मेहंदी भी जीत के जश्न में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं.
इस बीच वीडियो में आप ये साफ देख सकते हैं कि अपनी इस शानदार जीत के लिए मनोज तिवारी महफिल में अपने सुरों से चार-चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही आपको ये खास जानकारी देते हुए बता दें कि कुछ समय पहले मीका सिंह के भाई दलेर मेहंदी की बेटी की शादी सांसद हंस राज हंस के बेटे से हुई थी, जिसकी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी.
वहीं देखा जाए तो 2019 के लोकसभा चुनावों में सेलेब्स का योगदान ज्यादा रहा. कई सारे बॉलीवुड से लेकर भोजपूरी तक और साउथ से लेकर बंगाल तक काफी संख्या में एक्ट्रेस औक एक्ट्रेस चुनावी मैदना में उतरे और बहुमत हासिल किया. जैसे सनी देओल जिन्होंने बीजेपी की और से पंजाव के गुरदासपुर से प्रचंड जीत अपने नाम की और उनकी मां जो बीजेपी की सांसद हैं.
इसके साथ ही भाजपूरी और बॉलीवुड में अपना नाम कमाने वाले रवी किशन जो बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे और जीत का प्रछम अपने नाम किया. इसके साथ ही बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां और मुनमुन सेन, जिसमें से मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने टीएमसी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरी और प्रचंड जीत हासिल करके एक्ट्रेस से संसद तक का सफर तय किया. इनके अलावा बॉलीवुड से उर्मिला मातोंडकर, निरहुआ समेत साउथ के कई स्टार्स के नाम इस लिस्ट में शामिल है.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…