September 8, 2024
  • होम
  • एक लड़की की डांट पर मनोज कुमार सिगरेट को हाथ नहीं लगाया, जाने यहां कौन थी वो …

एक लड़की की डांट पर मनोज कुमार सिगरेट को हाथ नहीं लगाया, जाने यहां कौन थी वो …

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : July 24, 2024, 3:23 pm IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के माने जाने एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था. जिस वक्त उनका जन्म हुआ, तो वो पाकिस्तान के ऐब्टाबाद शहर में थें. जब देश का बंटवारा हुआ था, तो मनोज कुमार का पूरा परिवार भारत आ गया था. बाद में मनोज कुमार ने बॉलीवुड मूवी इंडस्ट्री में काम भी किया और नाम भी कमाया. मनोज कुमार ने देशभक्तकि से ओत-प्रोत कई मूवी में काम भी किया और कई मूवी को डायरेक्ट भी किया करते थें.

 

नाम बदल डाला

 

आपको बता दें कि मनोज कुमार का असली नाम बहुत कम लोग को ही पता है. हालांकि उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी है. बताया जाता है कि दिग्ज एक्टर दिलीप कुमार के वजह से मनोज ने अपना नाम ही बदल डाला था. दिलीप कुमार की साल 1949 में
मूवी आई थीं, जिसमें उन्होंने शबनम का किरदार निभाया था और उनका नाम मनोज कुमार था. वहीं इसके बाद मनोज कुमार ने नाम ही नहीं बदला.

 

लड़की ने डाटा

 

मनोज कुमार एक बार एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थें. तब उन्हें एक लड़की का डांट खाना पढ़ गया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कह था कि, ‘बहुत साल पहले मैं परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया, सिगरेट तब मैं पिया करता था. वहीं जब मैं सिगरेट पी रहा था, तो एक लड़की ने मुझे डांट दिया. आप भारत होकर सिगरेट पी रहे हो, आपको शर्म नहीं लग रही है. इसके बाद मनोज कुमार ने पब्लिकस प्लेस पर सिगरेट ही पीना छोड़ दिया.

 

 

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ काम करके बनीं स्टार, अब एक्टिंग को कहा टाटा, आखिर क्या है वजह?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन