Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manoj Bajpayee Wants to gift PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी को च्युइंग गम गिफ्ट करना चाहते हैं मनोज बाजपेयी, जानिए वजह

Manoj Bajpayee Wants to gift PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी को च्युइंग गम गिफ्ट करना चाहते हैं मनोज बाजपेयी, जानिए वजह

Manoj Bajpayee Wants to gift PM Narendra Modi: एक्टर मनोज बाजपेयी को हाल में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म सोनचिड़िया के प्रमोशन में बिजी चल रहे मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को च्युइंग गम गिफ्ट करने चाहते हैं.

Advertisement
Manoj Bajpayee Wants to gift PM Narendra Modi
  • January 30, 2019 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल में ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी को भारत सरकार के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. जिसके बाद इस अवॉर्ड पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. मनोज बाजपेयी ने हाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि आजतक वह पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से नहीं मिले हैं. वह पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वह जब भी मिलेंगे तो उन्हें च्यूंग गम गिफ्ट करेंगे.

मनोज बाजपेयी की सोनचिड़िया फिल्म के चलते प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्हें मीडिया से उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं. वह काफी मेहनती है दिन रात काम करते हैं. जिस वजह से वह सिर्फ 4 घंटे ही सो पाते हैं. इस वजह से अभिनेता उन्हें च्यूइंग गम गिफ्ट करने चाहते हैं. जिसे वह चबाकर थोड़ा आराम कर सकें. बता दें हाल में अनाउंस हुए अवॉर्ड्स में मनोज बाजपेयी के अलावा बॉलीवुड अभिनेता कादर खान, डांसर- फिल्म निर्माता प्रभुदेवा के नाम शामिल थे.

मनोज बाजपेयी की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने द्रोहकाल फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद वह सत्या, रजनीति, ज़ुबैदा, वीर-ज़ारा, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और कई अन्य फिल्मों में नजर आए. उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए पद्म श्री अवॉर्ड 2019 से नवाजा गया. इन दिनों वह सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर के साथ सोनचिड़िया फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिलहाल वह फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं.

Padma Awards 2019 Full Winners List: 2019 के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान, देखिये फुल विनर्स लिस्ट

Padma Awards 2019: पद्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, गौतम गंभीर और सुनील छेत्री समेत 8 खिलाड़ियों को पद्मश्री, फिल्म इंडस्ट्री से मनोज वाजपेयी, प्रभु देवा और कादर खान को पद्म श्री

Tags

Advertisement