मुंबई: एक्टर मनोज बाजपयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के संजीदा एक्टर्स में आते हैं. वह अपनी दमदार एक्टिंग के के लिए पहचाने जाते हैं. मनोज वाजपयी अपने आपको को नॉन डांसर एक्टर मानते हैं, मनोज वाजपयी के साथ एक बार कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को ही नचा दिया था. यह बात साल 2018 की है, जब मनोज बाजपई अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के लिए सलमान खान के फेमस शो बिग बॉस में पहुंचे थे.मनोज के साथ फिल्म के दूसरे सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी थे.
अपनी फिल्म अय्यारी की कास्ट के साथ मनोज वाजपयी सलमान खान के शो बिग बॉस में गए थे. इसी समय मनोज बाजपयी (Manoj Bajpayee), सलमान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पॉपुलर सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलु पर डांस स्टेप्स सिखाते दिखाइ दिए थे. फिर तीनों मिलकर इस गाने पर देसी अंदाज खूब डांस किये थे. इन सभी के साइड में रकुल प्रीत सिंह थिरकती हुई नजर आईं थी.
अब इन सभी का करीब 6 साल पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, चाहे कितने भी गाने आ जाएं ये भोजपुरी सॉन्ग देश विदेश तक मशहूर हो चुका है. जबकि यूजर ने लिखा कि मनोज बाजपयी (Manoj Bajpayee) ने सभी को नचा दिया. और तीसरे यूजर ने लिखा कि सलमान भाई को भोजपुरी गाने पर थिरकते हुए देखकर मजा आ गया. वहीं पर एक फैन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ में लिखा कि, सिड ने सभी को पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, दो अभिनेताओं के घर की भी हुई थी रेकी
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…