Advertisement

Joram Premiere Event: ज़ोरम के प्रीमियर में मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप तक सभी सितारों ने की शिरकत

मुंबई: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. वो अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि उनकी नई फिल्म “ज़ोरम” रिलीज़ हुई, और इस फिल्म का प्रीमियर हाल ही में हुआ है. जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की है. दरअसल इस कार्यक्रम […]

Advertisement
Joram Premiere Event: ज़ोरम के प्रीमियर में मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप तक सभी सितारों ने की शिरकत
  • December 9, 2023 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. वो अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि उनकी नई फिल्म “ज़ोरम” रिलीज़ हुई, और इस फिल्म का प्रीमियर हाल ही में हुआ है. जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की है. दरअसल इस कार्यक्रम में वो लोगों से फिल्म पर चर्चा करते हुए नजर आए है.

मनोज बाजपेयी और देवाशीष मखीजा

Joram Premiere Event:जोरम के प्रीमियर पर लगा सितारों का मेला, मनोज बाजपेयी  से लेकर जयदीप तक आए नजर - Joram Premiere Event Manoj Bajpayee Jaideep  Ahlawat Sharib Hashmi Mukesh Chabbra Ella Arun

इस इवेंट में मनोज बाजपेयी और देवाशीष मखीजा सबसे पहले नजर आए है. इस कार्यक्रम में मनोज नीले रंग की टी-शर्ट और जींस में दिखे, और साथ ही उन्होंने काले रंग की जैकेट भी कैरी की थी.

जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल

इसके अलावा इस कार्यक्रम में जयदीप अहलवत भी पहुंचे. जिसमें हाल ही में जयदीप की नई फिल्म जानें जां रिलीज हुई थी, और उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ भी हुई और दर्शकों द्वारा इसे खूब प्यार भी मिला. हालांकि इवेंट में वो ब्लैक पैंट और ग्रे शर्ट में बिल्कुल सादगी भरे अंदाज में पहुंचे, और उनके साथ दीपक डोबरियाल भी प्रीमियर पर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.

डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा संग दिखे कई हस्तियां

Manoj Bajpayee New Movie JORAM Premiere Night | Anupriya Goenka, Jaideep  Ahlawat, Deepak Dobriyal - YouTube

फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी इस इवेंट में शामिल हुई. वो कैजुअल लुक में नजर आए थे. साथ ही ब्लू ड्रेस में अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका बला की खूबसूरत लग रही थी. कार्यक्रम के दौरान उन्हें निर्देशक देवाशीष के साथ बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया. उनके अलावा इला अरुण और निखिल द्विवेदी समेत कई हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

फिल्म जोरम की बात करेंं तो फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ स्मिता तांबे , मोहम्मद जीशान अयूब , मेघना ठाकुर , तनिष्ठा चटर्जी और धनीराम प्रजापति समेत कई सितारे नजर आए हैं. बता दें कि इसका निर्माण शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा द्वारा किया गया है. हालांकि इस फिल्म से दर्शकों से बहुत पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है.

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या ने करण जौहर के शो में बताया था किस्से करना चाहती हैं शादी, पुराना वीडियो वायरल

Advertisement