Happy Birthday Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मनोज बाजपेयी आज आपना 49 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 2010 में आईं फिल्म राजनीति मनोज बाजपेयी के जीवन का मील पत्थर साबित हुई है. बिहार के रहने वाले मनोज बाजपेयी के बर्थडे पर जानते है उनके जीवन के दिलचस्प किस्से
मुंबई. बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए फेमस मनोज बाजपेयी आज अपना 49 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. बिहार के रहने वाले मनोज बाजपेयी के बर्थडे पर जानते है उनके जीवन के दिलचस्प किस्से.
मनोज का बिहार के किसान परिवार में हुआ था बचपन से वह काफी शर्मीले स्वाभाव के थे. मनोज बचपन से एक्टिंग करना चाहते है वह फिल्मों हीरो बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने NSD में अप्लाई किया था. लेकिन वह NSD से तीन बार रिजेक्ट किए गए थे. लेकिन इसके बाद भी मनोज ने हार नहीं मानी उन्होंने फिर से NSD में अप्लाई किया इस बार भी स्टूडेंड के तौर पर मनोज को रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन उन्हें एनएसडी में बतौर टीजर के लिए चुना गया. बॉलीवुड में मनोज बाजपेयी को फिल्म सत्या से पहचान मिली है. इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है.
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के बड़े स्टार बने हैं. अपने करियर के शुरूआती तौर पर मनोज बाजपेयी को कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. साल 2010 में आईं फिल्म राजनीति मनोज बाजपेयी के जीवन का मील पत्थर साबित हुई है. इस फिल्म के बाद मनोज बाजपेयी को कई सुपरहिट फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. फिल्म राजनीति के बाद मनोज ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. हाल ही में मनोज फिल्म अय्यारी में दिखे थे जिसमें उनके अपोजिट सिद्धार्थ थे. इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर, नाम शबाना, सत्या, सरकार 3, शूल, तेवर, पिंजर, वीर-जारा और राजनीती जैसी हिट फिल्मों में दिख चुके हैं
सोनम कपूर की शादी की तैयारी हुई शुरु, सामने आई फोटो
हिन्दू- मुसलमान के नाम पर सपना चौधरी को ट्विटर पर मिली धमकी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
https://www.youtube.com/watch?v=B0xSKavmwPQ