Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyan Controversy: मनमर्जियां विवाद पर अनुराग कश्यप ने सिखों से मांगी माफी, लेकिन कहा सीन डिलीट नहीं करूंगा

Manmarziyan Controversy: मनमर्जियां विवाद पर अनुराग कश्यप ने सिखों से मांगी माफी, लेकिन कहा सीन डिलीट नहीं करूंगा

manmarziyan controversy: अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां पर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभिषेक बच्चन, विकी कौशल और तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां में सिख समुदाय ने कुछ लोगों आपत्ति जताई है कि उन्होंने फिल्म से सीन को डिलीट करने की मांग की. लेकिन फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने साफ मना कर दिया है कि वह सीन डिलीट नहीं करेंगे.

Advertisement
Manmarziyan Controversy
  • September 19, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुराग कश्यप की हालिया रिलीज फिल्म मनमर्जियां पर विवाद हो गया है। अमृतसर के बैकग्राउंड में फिल्माई गई इस फिल्म की कहानी का ज्यादातर हिस्सा उसी शहर में फिल्माया गया था। अभिषेक बच्चन, विकी कौशल और तापसी पन्नू की ये फिल्म पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है और युवाओें में काफी पसंद भी की जा रही है, लेकिन इस फिल्म के एक सीन को लेकर सिख समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और उस सीन को हटाने की मांग की है।

दरअसल उन्हें जिस सीन पर ऐतराज है, उस सीन में अभिषेक बच्चन एक गली में अपनी पगड़ी उतारते हैं और फिर स्मोकिंग करते हैं। जिसे लेकर सिख समुदाय के कुछ लोगों को ऐतराज है। इस पर अनुराग कश्यप ने एक लिखित स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अमृतसर में शूटिंग करते हुए हर सीन में सिख समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखा। उनके सैट पर किसी क्रू मेम्बर ने घर में सिगरेट तक नहीं पी। गुरुद्वारे में अभिषेक और तापसी की शादी शूट करनी थी, लेकिन गुरद्वारे के लोगों ने मना किया तो हमने केवल मत्था टेकने वाला ही सीन शूट किया।

अनुराग के मुताबिक उन्होंने सिखों से ये तक पूछा कि पगड़ी उतारी कैसे जाती है, पहनी कैसे जाती है। दरअसल मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन का रोल एक ऐसे इनवेस्टमेंट बैंकर है जो लंदन में रहता है और शादी के लिए अमृतसर आता है। ऐसे वो पगड़ीधारी, दाढ़ी रखने वाला सिख नहीं है, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही, पगड़ी और दाढ़ी लगा लेता है। जब गली में सिगरेट पीने का सीन शूट किया जाना था तो अनुराग के मुताबिक 150 सिख सैट पर मौजूद थे, सबने कहा कि पगड़ी पहनकर स्मोकिंग ना करे, तो उन्होंने उसे उतरवाकर शूट करवाया।

अनुराग ने अपने स्टेटमेंट में सॉरी और अपोलॉजी जैसे शब्द दो बार इस्तेमाल किए हैं और लिखा है कि जो लोग इस सीन से जेनुअनली हर्ट हुए हैं मैं उनसे माफी मांगता हूं। लेकिन जिन लोगों को अटैंशन चाहिए थी, उनको खुश होना चाहिए कि वो मिल गई है। अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि ये फिल्म ना धर्म पर है ना राजनीति पर बल्कि तीन लोगों के रिश्तों पर बनी है। लेकिन अनुराग ने साफ कर दिया कि वो इस मूवी में से कोई भी सीन डिलीट नहीं करेंगे, वो लिखते हैं, ‘ Technology does not allow us to cut a scene and it affects the story telling, So I definitely can not do that now.’।

Manmarziyaan Box Office Collection Day 4 Live Update: तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां रिलीज के चौथे दिन कमा सकती है 3 करोड़

Manmarziyaan box office collection Day 3: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की मनमर्जियां की कमाई तीसरे दिन 5 करोड़ के पार

Tags

Advertisement