बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने 2 साल तक बॉलीवुड से दूर रहने की वजह बताई. अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं ऐसी फिल्मों के इंतजार में था जिनसे मेरे करियर को एक दिशा मिलें. अभिषेक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' से कमबैक करने जा रहे हैं.
मुबंई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने लंबे वक्त से पर्दे से दूरी बनाई हुई थी. लेकिन अब वह 2 साल बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्मों से दूर रहने की वजह बताई, साथ ही अभिषेक ने ये भी बताया बॉलीवुड से ब्रेक लेने पर परिवार का रिएक्शन क्या रहा.
अभिषेक ने बताया कि, मैं अपने करियर में कुछ अलग करना चाहता हूं. पहले जो फिल्में की हैं उनकी चॉइस को बदलना चाहता हूं. फिलहाल में ऐसी फिल्म की तलाश में था जिससे मेरे करियर को एक दिशा मिले. अभिषेक ने आगे बताया इतने लम्बे ब्रेक पर परिवार ने पूरा सपोर्ट किया. वहीं पिता अमिताभ बच्चन ने भी उनको सपोर्ट किया क्योंकि अमिताभ भी अपनी लाइफ में ऐसा कर चुके हैं. उन्होनें भी अच्छी फिल्मों के लिए 5 साल तक इंतजार किया था. साथ उनसे पूछा कि ब्रेक पर पत्नी ऐश्वर्या क्या रिऐक्शन रहा, इसके जवाब में उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या ने भी मेरा पूरा साथ दिया. वह हर कदम में मेरे साथ थी. ब्रेक के दौरान भले ही अभिषेक बॉलीवुड से गायब थे, लेकिन वह अपनी सपोर्ट्स फ्रेंचाइजी को संभाल रहे थे, जिसे उन्होंने एक्टिंग से भी ज्यादा मुश्किल बताया.
गौरतलब है कि, 2 साल बाद फिल्मों में आने के बाद पहली फिल्म ‘मनमर्जियां’ का फर्स्ट लुक सामने आया था. जिसमें अभिषेक सरदार के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और एक्टर विकी कौशल भी नजर आएंगे.
अभिषेक बच्चन ने शादी की 11वीं सालगिरह पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शेयर की खूबसूरत पेंटिंग
अभिषेक बच्चन- तापसी पन्नू स्टारर मनमर्जियां की शूटिंग खत्म, शेयर किया इमोशनल मैसेज
https://youtu.be/xW8Yy-HsrVI