बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिखों के ऐतराज के बाद फिल्म मनमर्जियां का विवाद और भी गहरा गया है. बुधवार को ही अनुराग कश्यप ने स्टेटमेंट जारी करके ना केवल सॉरी बोला था, बल्कि बताया था कि उन्होॆंने सिखों से पूछ कर ही सारी शूटिंग की है, लेकिन ये भी साफ कर दिया कि वो कोई सीन डिलीट नहीं करेंगे. ऐसे में उनकी मर्जी के बिना, उनसे पूछे बिना फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ईरोस इंटरनेशनल ने ना केवल सेंसर बोर्ड से उन तीन सींस को काटने का सर्टिफिकेट ले लिया बल्कि उसे सिखों को भी दे दिया. जिससे बौखलाए अनुराग ने ईरोस के चेयरमेन किशोर लुल्ला का मोबाइल नंबर ट्विटर पर शेयर कर डाला, हालांकि बाद में ट्विटर की इंडिया यूनिट ने वो ट्वीट ही डिलीट कर दिया.
मनमर्जियां पर चल रहा ड्रामा अभी थमा नहीं है. सिख संगठनों ने एक गली में अभिषेक बच्चन के पगड़ी उतारकर सिगरेट पीने के एक सीन पर आपत्ति जताई गई थी, और उसे हटाने की मांग की गई थी. लेकिन अनुराग ने सॉरी बोलते हुए भी उसे हटाने से मना कर दिया. लेकिन अनुराग को ये पता नहीं था कि मनमर्जियां की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ईरोस इंटरनेशनल ने नुकसान से बचने के लिए सिख संगठनों की बात मान ली और एक नहीं बल्कि तीन तीन सीन डिलीट कर दिए.
एक सीन अभिषेक का स्मोकिंग सीन है, दूसरा तापसी का स्मोकिंग सीन है, तीसरा गुरुद्वारे से शादी करके लौट रही तापसी का अपना पास्ट याद करने का सीन है. इन तीनों सीनों की जानकारी देने वाला सेंसर सर्टिफिकेट जब एक सिख जसवीर सिंह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए अनुराग को टैग किया, तो अनुराग भड़क गए. उन्हें कॉन्ग्रेचुलेशन कहा और तंज कसा कि उम्मीद है कि इससे पंजाब के यूथ की समस्या निपट जाएगी. साथ ही ईरोस इंटरनेशनल के चेयरमेन किशोर लुल्ला का मोबाइल नंबर भी शेयर करते हुए लिखा कि आगे से मिनटों में किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो इनसे बात करें.
जाहिर है किशोर के फोन पर अनुराग के फोन की बाढ़ आई गई होगी. उन्होंने ट्विटर की टीम से शिकायत की हो सकती है, तभी टविटर की टीम इंडिया एक्टिव हुई, अनुराग को मैसेज लिखा कि किसी की पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर करना हमारी पॉलिसी के खिलाफ है, इसे ब्लर करिए या ट्वीट हटाइए. अनुराग ने साफ मना कर दिया और कहा आप खुद नंबर ब्लर कर सकते हैं तो कर दीजिए. ट्विटर टीम ने जवाब दिया कि ब्लर नहीं कर सकते, ट्वीट ही डिलीट कर रहे हैं. तब अनुराग ने पूरी बातचीत को शेयर करते हुए, अपनी ट्वीट बिना किशोर के मोबाइल नंबर के फिर से शेयर कर दी.
जाहिर ही सिख संगठन खुश होंगे, अनुराग की भी बात रह गई कि वो दवाब में नहीं आए. ईरोस का भी नुकसान होने से बच जाएगा, हो सकता है कि विवादों में आने से ये मूवी थोड़ा सा और चर्चा में आए. लेकिन अगर ये पूरा ड्रामा चर्चा में लाने के लिए ही रचा गया था, तो अनुराग के दिमाग की दाद देनी पड़ेगी.
मनमर्जियां के प्रमोशन के बाद अपने इस खास अंदाज को मिस करेंगी तापसी पन्नू, फोटो शेयर कर जताया दुख
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…