Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुराग कश्यप की मर्जी के बिना मनमर्जियां के तीन सीन डिलीट, गुस्से में ट्विटर पर शेयर किया ईरोस के चेयरमेन का मोबाइल नंबर

अनुराग कश्यप की मर्जी के बिना मनमर्जियां के तीन सीन डिलीट, गुस्से में ट्विटर पर शेयर किया ईरोस के चेयरमेन का मोबाइल नंबर

अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिख समुदाय के विरोध के बाद फिल्म मनमर्जियां से अनुराग कश्यप की मर्जी के बिना तीन सीन डिलीट कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से विवाद और बढ़ गया है. अनुराग कश्यप की मर्जी के बिना फिल्म से सीन्स डिलीट करने को लेकर उनका गुस्सा ट्विटर पर फूटा है. इतना ही नहीं गुस्से में अनुराग कश्यप ने ईरोस के चेयरमेन का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया है.

Advertisement
Anurag Kashyap shared the mobile number of eros chairman on twitter after deleted the scenes of manmarziyan
  • September 20, 2018 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिखों के ऐतराज के बाद फिल्म मनमर्जियां का विवाद और भी गहरा गया है. बुधवार को ही अनुराग कश्यप ने स्टेटमेंट जारी करके ना केवल सॉरी बोला था, बल्कि बताया था कि उन्होॆंने सिखों से पूछ कर ही सारी शूटिंग की है, लेकिन ये भी साफ कर दिया कि वो कोई सीन डिलीट नहीं करेंगे. ऐसे में उनकी मर्जी के बिना, उनसे पूछे बिना फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ईरोस इंटरनेशनल ने ना केवल सेंसर बोर्ड से उन तीन सींस को काटने का सर्टिफिकेट ले लिया बल्कि उसे सिखों को भी दे दिया. जिससे बौखलाए अनुराग ने ईरोस के चेयरमेन किशोर लुल्ला का मोबाइल नंबर ट्विटर पर शेयर कर डाला, हालांकि बाद में ट्विटर की इंडिया यूनिट ने वो ट्वीट ही डिलीट कर दिया.

मनमर्जियां पर चल रहा ड्रामा अभी थमा नहीं है. सिख संगठनों ने एक गली में अभिषेक बच्चन के पगड़ी उतारकर सिगरेट पीने के एक सीन पर आपत्ति जताई गई थी, और उसे हटाने की मांग की गई थी. लेकिन अनुराग ने सॉरी बोलते हुए भी उसे हटाने से मना कर दिया. लेकिन अनुराग को ये पता नहीं था कि मनमर्जियां की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ईरोस इंटरनेशनल ने नुकसान से बचने के लिए सिख संगठनों की बात मान ली और एक नहीं बल्कि तीन तीन सीन डिलीट कर दिए.

एक सीन अभिषेक का स्मोकिंग सीन है, दूसरा तापसी का स्मोकिंग सीन है, तीसरा गुरुद्वारे से शादी करके लौट रही तापसी का अपना पास्ट याद करने का सीन है. इन तीनों सीनों की जानकारी देने वाला सेंसर सर्टिफिकेट जब एक सिख जसवीर सिंह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए अनुराग को टैग किया, तो अनुराग भड़क गए. उन्हें कॉन्ग्रेचुलेशन कहा और तंज कसा कि उम्मीद है कि इससे पंजाब के यूथ की समस्या निपट जाएगी. साथ ही ईरोस इंटरनेशनल के चेयरमेन किशोर लुल्ला का मोबाइल नंबर भी शेयर करते हुए लिखा कि आगे से मिनटों में किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो इनसे बात करें.

जाहिर है किशोर के फोन पर अनुराग के फोन की बाढ़ आई गई होगी. उन्होंने ट्विटर की टीम से शिकायत की हो सकती है, तभी टविटर की टीम इंडिया एक्टिव हुई, अनुराग को मैसेज लिखा कि किसी की पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर करना हमारी पॉलिसी के खिलाफ है, इसे ब्लर करिए या ट्वीट हटाइए. अनुराग ने साफ मना कर दिया और कहा आप खुद नंबर ब्लर कर सकते हैं तो कर दीजिए. ट्विटर टीम ने जवाब दिया कि ब्लर नहीं कर सकते, ट्वीट ही डिलीट कर रहे हैं. तब अनुराग ने पूरी बातचीत को शेयर करते हुए, अपनी ट्वीट बिना किशोर के मोबाइल नंबर के फिर से शेयर कर दी.

जाहिर ही सिख संगठन खुश होंगे, अनुराग की भी बात रह गई कि वो दवाब में नहीं आए. ईरोस का भी नुकसान होने से बच जाएगा, हो सकता है कि विवादों में आने से ये मूवी थोड़ा सा और चर्चा में आए. लेकिन अगर ये पूरा ड्रामा चर्चा में लाने के लिए ही रचा गया था, तो अनुराग के दिमाग की दाद देनी पड़ेगी.

Manmarziyan Controversy: मनमर्जियां विवाद पर अनुराग कश्यप ने सिखों से मांगी माफी, लेकिन कहा सीन डिलीट नहीं करूंगा

मनमर्जियां के प्रमोशन के बाद अपने इस खास अंदाज को मिस करेंगी तापसी पन्नू, फोटो शेयर कर जताया दुख

 

Tags

Advertisement