Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनमर्जियां रिलीज से पहले अपनी बेहद सुंदर फोटो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने फिल्म को लेकर कही ये बात…

मनमर्जियां रिलीज से पहले अपनी बेहद सुंदर फोटो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने फिल्म को लेकर कही ये बात…

तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर 2018 को रिलीज हो रही है. इससे पहले तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. इसके अलावा दूसरे फोटो में तापसी पन्नू का मनमर्जियां लुक नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ तापसी पन्नू ने बेहद खूबसूरत लाइनें भी लिखी हैं.

Advertisement
Manmarziyan actress taapsee pannu shares latest her beautiful photo on Instagram
  • September 2, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट, क्यूट अदाकारां तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं. इससे पहले तापसी पन्नू आएदिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई फोटो शेयर कर रही हैं. तापसी पन्नू ने आज फिर इंस्टाग्राम पर अपनी दो लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में तापसी पन्नू बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में तापसी पन्नू का सिर्फ स्कैच नजर आ रहा है. बता दें कि मनमर्जियां में तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी लीड रोल में मौजूद हैं.

लेटेस्ट फोटो में तापसी पन्नू की स्माईल और अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. तापसी पन्नू की लेटेस्ट फोटो को अभी तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. इससे पहले तापसी पन्नू ने अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के साथ भी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में तापसी अभिषेक और विक्की एक साथ पोज देते नजर आ रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा था- ये वो वाला है, जिसमें जितना करो कम पड़ता है’ रुमी F for fyaar and pyaar.

https://www.instagram.com/p/BnMSt2LAsYq/?hl=en&taken-by=taapsee

https://www.instagram.com/p/BnNXMOyAJC2/?hl=en&taken-by=taapsee

मनमर्जियां का प्रमोशन कर रहीं तापसी पन्नू ने विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की लेटस्ट फोटो

Manmarziyaan Song DhayaanChand: मनमर्जियां का पार्टी सॉन्ग ध्यानचंद रिलीज, रूठी तापसी पन्नू को मनाते नजर आये विक्की कौशल

Tags

Advertisement