Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Trailer Social Reaction: मनमर्जियां ट्रेलर में तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस का दिल हुआ गार्डन गार्डन

Manmarziyaan Trailer Social Reaction: मनमर्जियां ट्रेलर में तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस का दिल हुआ गार्डन गार्डन

Manmarziyaan Trailer Social Reaction: तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को फैंस कापी पसंद कर रहे हैं और ट्रेलर की दमकर तारिफ कर रहे हैं. ट्रेलर में फैंस तापसी के किरदार को काफी पसंद कर रेह हैं. मनमर्जियां फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
manmarjiyaan
  • August 9, 2018 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. मनमर्जियां के ट्रेलर में तापसी और विक्की कौशल की लव स्टोरी नजर आ रही है. ट्रेलर में लव स्टोरी, रोमांस और ड्रामा है. मनमर्जियां के ट्रेलर में तापसी पन्नू रुमी के किरदार में नजर आ रही हैं. विक्की कौशल के साथ शुरु हुई लव स्टोरी अभिषेक बच्चन पर खत्म होती है.

ट्रेलर में तापसी पन्नू मस्ती भरे चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं अभिषेक बच्चन सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर की फैंस जनकर तारिफ कर रहे हैं. फैंस तापसी के किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. 

मनमर्जियां का ट्रेलर देख फैंस ट्विट कर ओसम और सुपर ट्रेलर जैसे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्र ने ट्विट करते हुए ट्रेलर की तारिफ में कहा है कि दिल गार्डन गार्डन हो गया जैसे कमेंट कर रहे हैं. मनमर्जियां फिल्म से दो साल बाद कमबैक कर रहे हैं. मनमर्जियां ट्रेलर में अभिषेक बच्चन के किरदार को भी कापी पसंद किया जा रहे है. मनमर्जियां का निर्देशन आनंद एल राय ने और निर्माता अनुराग कश्यप हैं. अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां एक लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म 14 सितंबर रिलीज होने जा रही है.

https://twitter.com/gmohit295/status/1027422440094228481

https://twitter.com/XecSharukh/status/1027414773430996992

Manmarziyaan Trailer: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

Manmarziyaan Poster: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां के रोमांटिक पोस्टर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान

Tags

Advertisement