Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Trailer Celeb Reactions: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Manmarziyaan Trailer Celeb Reactions: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Manmarziyaan Trailer Celebrity Reactions: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां को बॉलीवुड सितारों कू तरफ से शानदार रिव्यू मिले हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
abhishek bachchan taapsee pannu Manmarziyaan bollywood Celebrity Reactions
  • August 9, 2018 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Trailer Celebrity Reactions बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में छा गया है. अभिषेक बच्चन की मनमर्जियां को लेकर बॉलीवुड सितारों के शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. बता दें कि मनमर्जियां का ट्रेलर लव, रोमांस और ड्रामें से भरपूर है. अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज होगी.

मनमर्जियां का ट्रेलर वाकई काफी दमदार है. मनमर्जियां के ट्रेलर की शुरुआत तापसी पन्नू और विक्की कौशल के किस सीन के साथ हो रही है. इसके बाद तापसी पन्नू और विक्की कौशल के बीच बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं. ट्रेलर में विक्की कौशल एकदम अलग या यूं कहें कि प्लेब्वॉय के अवतार में नजर आ रहे हैं. मनमर्जियां के ट्रेलऱ में दिखाया गया है कि तापसी पन्नू विक्की कौशल से बहुत प्याऱ करती हैं. 

इस बीच विक्की और तापसी के बीच रोमांस भी दिखाया गया है. तापसी जब विक्की से शादी करने के लिए कहते हैं तो वो उन्हें बाद के लिए टाल देते हैं. फिर तापसी नाराज होकर कहती हैं कि अगर तुम हाथ मांगने मेरे घर नहीं आए तो मैं किसी से भी शादी कर लूंगी. इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है अभिषेक बच्चन की. तापसी पन्नू के घरवाले अभिषेक बच्चन को उनसे शादी करवाने के लिए चुनते हैं और तापसी भी अभिषेक से शादी करने के लिए हां कह देती हैं. इसके बाद शुरू होता है कहानी का अगला मोड़ जो कि दिल को छू लेता है.

Manmarziyaan Trailer Celebrity Reactions

 

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1027410458330857472

Manmarziyaan Trailer: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

Manmarziyaan Poster Social Reaction: मनमर्जियां पोस्टर में तापसी-अभिषेक बच्चन की रोमांटिक केमिस्ट्री ने बढ़ाया हर किसी का क्रेज

 

 

Tags

Advertisement