Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Song Grey walaa shade: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां का नया गाना ग्रे वाला शेड रिलीज

Manmarziyaan Song Grey walaa shade: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां का नया गाना ग्रे वाला शेड रिलीज

Manmarziyaan Song Grey walaa shade: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां का तीसरा गाना (ग्रे वाला शेड) Grey walaa shade रिलीज हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को पहला गाना F For Fyaar और शनिवार को (दरया) Daryaa सॉन्ग रिलीज किया गया था. अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Manmarziyaan Song Grey walaa shade
  • August 12, 2018 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Song Grey walaa shade अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मनमर्जियां का तीसरा गाना ‘ग्रे वाला शेड’ Grey walaa shade रिलीज कर दिया गया है. मनमर्जियां का ‘ग्रे वाला शेड’ पंजाबी रोमांटिक ट्रेक है. मनमर्जियां के ‘ग्रे वाला शेड’ गाने में तापसी पन्नू की अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के साथ लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इससे पहले शनिवार को मनमर्जियां का दूसरा गाना दरया रिलीज किया गया था.

दरअसल गुरुवार के शुरू हुए मनमर्जियां के वेक अप कॉल के साथ 10 दिनों तक फिल्म के नए -नए गाने शेयर किए जा रहे हैं. जहां पहले वेक अप कॉल के साथ मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे दिन मनमर्जियां का पहला गाना F for Fyaar रिलीज किया गया था, वहीं तीसरे दिन मनमर्जियां का दूसरा गाना दरया रिलीज किया गया है और चौथे दिन मनमर्जियां का तीसरा गाना  ‘ग्रे वाला शेड’ भी रिलीज कर दिया गया है.

मनमर्जियां के सभी ऑडियो सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. मनमर्जियां के तीसरे गाने ‘ग्रे वाला शेड’  Grey walaa shade का भी ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो मनमर्जियां का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है. संजू के सीधे साधे दिखने वाले कमली उर्फ विजय कौशल मनमर्जियां के ट्रेलर में बेहद रॉकिग और प्ले ब्वॉय अवतार में नजर आ रहे थे. तो वहीं अभिषेक बच्चन सरदार के लुक में काफी जंच रहे हैं. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी.

Manmarziyaan Song Daryaa: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का रोमांटिक सॉन्ग दरया रिलीज

Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना रिलीज

Manmarziyaan Trailer: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement