Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू की मनमर्जियां का F For Fyaar वीडियो सॉन्ग रिलीज

Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू की मनमर्जियां का F For Fyaar वीडियो सॉन्ग रिलीज

Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां के गाने F For Fyaar का वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है. मनमर्जियां के गाने F For Fyaar के म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
  • August 20, 2018 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां का मोस्ट अवेटेड पहला वीडियो सॉन्ग F For Fyaar रिलीज कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही मनमर्जियां के F For Fyaar सॉन्ग का ऑडियो ट्रेक रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैन्स F For Fyaar गाने के वीडियो सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

मनमर्जियां के F For Fyaar सॉन्ग एक पंजाबी गाना है. F For Fyaar गाने में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. मनमर्जियां के F For Fyaar सॉन्ग में तापसी पन्नू बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. F For Fyaar गाना बेहद भावुक कर देने वाला है. मनमर्जियां के F For Fyaar गाने को अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है.

बता दें कि F For Fyaar का पहला ऑडियो ट्रेक मनमर्जियां के दूसरे वेकअप कॉल के साथ ही रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद एक-एक करके मनमर्जियां के कई गाने रिलीज किए गए. हालांकि वेकअप कॉल के साथ मनमर्जियां का ऑडियो एलबम ही लॉन्च किया गया है. फिल्ममेकर्स अब मनमर्जियां के सभी गानों का वीडियो सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं.

बता दें कि, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. मनमर्जियां के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.बोल्ड कंटेंट से भरपूर इस ट्रेलर में एक ऐसे आशिक की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी प्रेमिका से पागल की तरह प्यार करता है. लेकिन वह शादी करने से डरता है. फिल्म ‘मनमर्जियां’ पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने फिल्मकार आनंद एल.राय के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat: मनमर्जियां के नए गाने में दिखी अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की सच्ची मोहब्बत

Manmarziyaan Song Dhayaanchand: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू, विक्की कौशल की मनमर्जियां का नया गाना ध्यानचंद रिलीज

Manmarziyaan Song Grey walaa shade: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां का नया गाना ग्रे वाला शेड रिलीज

 

Tags

Advertisement