Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Song Dhayaanchand: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू, विक्की कौशल की मनमर्जियां का नया गाना ध्यानचंद रिलीज

Manmarziyaan Song Dhayaanchand: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू, विक्की कौशल की मनमर्जियां का नया गाना ध्यानचंद रिलीज

Manmarziyaan Song Dhayaanchand: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां का चौथा गाना ‘ध्यानचंद’ Dhayaanchand रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले रविवार को मनमर्जियां का तीसरा को गाना ग्रे वाला शेड और शनिवार को (दरया) Daryaa सॉन्ग रिलीज किया गया था. अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है

Advertisement
abhishek bachchan taapsee pannu vicky kaushal starrer manmarziyaan new song Dhayaanchand
  • August 13, 2018 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Song Dhayaanchand अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मनमर्जियां का चौथा गाना ‘ध्यानचंद’ Dhayaanchand रिलीज हो गया है. मनमर्जियां का ‘ध्यानचंद’ गाना पंजाबी ट्रेक पर है. मनमर्जियां का ‘ध्यानचंद’ गाना विक्की कौशल पर फिल्माया गया है. इससे पहले रविवार को मनमर्जियां का तीसरा गाना ‘ग्रे वाला शेड’ रिलीज किया गया था. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी.

दरअसल गुरुवार से शुरू हुए मनमर्जियां के वेक अप कॉल के साथ 10 दिनों तक फिल्म के ट्रेलर के साथ हर रोज नए -नए गाने शेयर किए जा रहे हैं. जहां मनमर्जियां के पहले वेक अप कॉल के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे दिन मनमर्जियां का पहला गाना F for Fyaar रिलीज किया गया था, तीसरे दिन मनमर्जियां का दूसरा गाना दरया और चौथे दिन मनमर्जियां का तीसरा गाना ‘ग्रे वाला शेड’ रिलीज किया गया था. अब मनमर्जियां वेक अप कॉल के साथ फिल्म का चौथा गाना ध्यानचंद रिलीज किया गया है.

खबर है कि मनमर्जियां में 12 गाने हैं. अभी तक फिल्म के चार गाने रिलीज किए जा चुके हैं. हालांकि अभी तक मनमर्जियां सॉन्ग के केवल ऑडियो ट्रेक ही रिलीज किए जा रहे हैं. मनमर्जियां के चौथे गाने ‘ध्यानचंद’ Dhayaanchand का भी ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.  मनमर्जियां का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है. संजू के सीधे साधे दिखने वाले कमली उर्फ विजय कौशल मनमर्जियां के ट्रेलर में बेहद रॉकिग और प्ले ब्वॉय अवतार में नजर आ रहे थे. तो वहीं अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन सरदार के लुक में काफी जंच रहे हैं. 

Manmarziyaan Song Grey walaa shade: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जियां का नया गाना ग्रे वाला शेड रिलीज

Manmarziyaan Song Daryaa: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का रोमांटिक सॉन्ग दरया रिलीज

Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना रिलीज

Manmarziyaan Trailer: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement