बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Manmarziyaan Song Daryaa अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मनमर्जियां का दूसरा गाना (दरया) Daryaa रिलीज हुआ है. मनमर्जियां का दरया गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है. मनमर्जियां के दरया सॉन्ग के अधिकांश बोल पंजाबी है. मनमर्जियां नए गाने में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन के बीच जबरदस्त लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इससे पहले शनिवार को मनमर्जियां का पहला गाना F For Fyaar रिलीज किया गया था, जिसमें अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल के बीच कैमिस्ट्री देखने को मिल रही थी.
दरअसल शुक्रवार के शुरू हुए मनमर्जियां के वेक अप कॉल के साथ 10 दिनों तक फिल्म के नए -नए गाने शेयर किया जा रहा है. जहां पहले वेक अप कॉल के पहले दिन मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे दिन मनमर्जियां का पहला गाना F for Fyaar रिलीज किया गया था, वहीं तीसरे दिन मनमर्जियां का दूसरा गाना दरया रिलीज किया गया है.
फिल्ममेकर्स मनमर्जियां के अभी सिर्फ ऑडियो सॉन्ग ही रिलीज कर रहे हैं. मनमर्जियां के दूसरे गाने (दरया) Daryaa का भी ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म का दरिया सॉन्ग अभिषेक बच्चन औऱ तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है. मनमर्जियां का (दरया) Daryaa सॉन्ग बेहद रोमांटिक है. बता दें कि हाल ही में रिलीज किया गया मनमर्जियां का ट्रेलर काफी दिल को छू लेने वाला था. ट्रेलर में विजय कौशल प्ले ब्वॉय के लुक में नजर आ रहे थे. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी.
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…