Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan F For Fyaar Song Poster: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना शुक्रवार को होगा रिलीज

Manmarziyaan F For Fyaar Song Poster: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना शुक्रवार को होगा रिलीज

Manmarziyaan F For Fyaar Song Poster: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म का पहला गाना F For Fyaar शुक्रवार 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है. गाने के बोल F For Fyaar काफी दिलचस्प है. अगले 10 दिनों में फैंस को मनमर्जियां के नए गाने, पोस्टर और लुक देखने को मिल सकते है. तो तैयार रहिए अभिषेक, तापसी और विक्की की मनमर्जियां के लिए.

Advertisement
manmarziyaan first song f for fyaar releasing tomorrow
  • August 9, 2018 11:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का पहला गाना शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है. अभिषेक ने गाने का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. जिनता रंगबिरंगा और मजेदार इसका पोस्टर है गाने का नाम F for Fyaar भी उतना ही दिलचस्प है.

अब तक आपने प से प्यार के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन अब अभिषेक, तापसी और विक्की की तिकड़ी आपको प्यार की नई परिभाषा सुनाने आ रहे हैं वो भी फ से. शुक्रवार 10 अगस्त से फैंस को मनमर्जियां का वेक अप कॉ़ल मिलने वाला है.अगले 10 दिनों में फैंस को मनमर्जियां के नए गाने, पोस्टर या फिर नए लुक देखने को मिल सकते है.

तो बस थोड़ा और इंतजार करिए फिर अभिषेक और तापसी आपके लिए लेकर आएंगे मनमर्जियां का डबल धमाका. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. अभिषेक डबल रोल में नजर आ रहे हैं, तो फैंस को विक्की कौशल का एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है. पिछली फिल्म संजू में सीधे सादे कमली का किरदार निभाने के बाद मनमर्जियां में रॉकस्टार, रैपर जैसा लुक विक्की पर जम रहा है. तो तापसी की चाल ढ़ाल और बेबाक बोल को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला.

अभिषेक के इस ट्वीट के बाद से फैंस में उत्साह बढ़ गया हैं आखिर अब कौन सा नया सरप्राइज लेकर आ रही हैं फिल्म की टीम. फिल्म में विक्की और तापसी एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन तापसी की शादी अभिषेक से हो जाती हैं. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है. 14 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है.

Manmarziyaan Trailer: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

Manmarziyaan Poster: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां के रोमांटिक पोस्टर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान

Tags

Advertisement