Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना रिलीज

Manmarziyaan Song F For Fyaar: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना रिलीज

Manmarziyaan Song F For Fyaar: मनमर्जियां फिल्म का पहला गाना F For Fyaar रिलीज हो गया है. गाने में तापसी विक्की कौशल की केमिस्ट्री नजर आ रही है. मनमर्जियां के पहले गाने F For Fyaar के म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी हैं. मनमर्जियां के पहले गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. मनमर्जियां फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Manmarziyaan Song F For Fyaar
  • August 10, 2018 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. मनमर्जियां का पहला गाना  F For Fyaar रिलीज हो गया है. f for fyaar एक पंजाबी गाना है. जिसमें विक्की कौशल और तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. एफ वन फियार गानें को काफी पसंद किया जा रहा है. F For Fyaar गाने को अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है. 

गाना रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन ने ट्विट कर गाने की जानकारी दी थी. गाने की जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्विट कर दी थी. ट्विट के जरिए एक फोटो शेयर किया गया था जिसमें लिखा था. 10 अगस्त से फैंस को मनमर्जियां का वेक अप कॉ़ल मिलने वाला है. अगले 10 दिनों में फैंस को मनमर्जियां के नए गाने, पोस्टर या फिर नए लुक देखने को मिल सकते है.

बता दें कि, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. मनमर्जियां के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.बोल्ड कंटेंट से भरपूर इस ट्रेलर में एक ऐसे आशिक की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी प्रेमिका से पागल की तरह प्यार करता है. लेकिन वह शादी करने से डरता है.

जिम्मेदारी से भागते हुए प्रेमी यानि की विक्की कौशल को छोड़कर प्रेमिका यानि की तापसी पन्नू पंजाबी लड़के रॉबी यानि की अभिषेक बच्चन से शादी करने के लिए राजी हो जाती है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी बोल्ड है. ट्रेलर में विक्की और तापसी की हॉट केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशळल मीडिया पर कापी पसंद किया जा रहा है. फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म ‘मनमर्जियां’ पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर 14 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने फिल्मकार आनंद एल.राय के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह पहली बार है, जब आभिषेक, तापसी और विक्की फिल्म में साथ नजर आएँगे.

Manmarziyaan F For Fyaar Song Poster: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की मनमर्जियां का पहला गाना शुक्रवार को होगा रिलीज

Manmarziyaan Trailer: तापसी पन्नू-अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement