Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manmarziyaan Celebs Reactions: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जिया ने करण जौहर, हुमा कुरैशी से लेकर इन सितारों का जीता दिल

Manmarziyaan Celebs Reactions: अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की मनमर्जिया ने करण जौहर, हुमा कुरैशी से लेकर इन सितारों का जीता दिल

Manmarziyaan Celebs Reactions: तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों के साथ साथ सितारों से भी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. करण जौहर, हुमा कुरैशी सहित फिल्म की कहानी की सभी सितारों ने जमकर तारिफ की है.

Advertisement
Manmarziyaan-celeb-Reactions-LIVE-Updates
  • September 14, 2018 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां आज रिलीज हो गई है. फिल्म के लेकर फैंस से सेलेब्रिटी तक सब जमकर तारिफ कर रहे हैं. प्यार, रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म की स्टार ट्विटर पर काफी ट्विट कर अपनी राय दे रहे हैं. करण जौहर ने फिल्म की कहानी की जमकर तारिफ की है, वहीं हुमा कुरैशी ने भी फिल्म की कहानी की तारिफ की है. मनमर्जियां की स्क्रिनिंग में भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे सितारों ने फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है.

लंबे समय बाद पर्दे पर अभिषेक बच्चन मनमर्जियां फिल्म से वापसी की है. अभिषेक बच्चन फिल्म में सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं. मनमर्जियां फिल्म के अनुराग कश्यप ने डायरेक और आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने काफी तारिफ की थी. मनमर्जियां फिल्म को फिल्म समीक्षक ने भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है. मनमर्जियां फिल्म के साथ तापसी की फिल्म मनमर्जियां के साथ बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्म रिलीज हुई हैं, जिसमें पहलीमनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा समेत मल्टी स्टारर फिल्म लव सोनिया है और दूसरी फिल्म है जैकी भगनानी की मित्रों है.

Manmarziyaan Celebs Reactions 

https://twitter.com/karanjohar/status/1039966447823413248

तापसी पन्नू अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म को लेकर करण जौहर ने अपनी बेहतरीन प्रतिक्रिया दी है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर की भी जमकर तारिफ की है.

हुमा कुरैशी ने फिल्म देखने के बाद फिल्म की जमकर तारिफ की है. हुमा ने कहा कि, विक्की कौशल की मस्तमौला किरदार मुझे काफी पसंद आया है. वहीं अभिषेक बच्चन को लेकर हुमा ने कहा है कि, हर औरत को अभिषेक बच्चन जैसे पति की जरुरत होती है लेकिन हल कोई डिजर्व नहीं करता है. वहीं तापसी के किरदार को लेकर हुमा ने कहा है कि, तापसी सचमें फिल्म में पटाखा लग रही हैं. 

मनमर्जियां को लेकर अभिषेक कपूर ने तापसी के रुमी किरदार की जमकर तारिफ की है. वहीं अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल सहित सभी फिल्म मेकर की भी तारिफ करते हुए कहा है कि, आप सबको बहुत बहुत बधाई हो.

अभिनेत्री सोनल चोहान ने मनमर्जियां देखने के बाद कहा कि, फिल्म की कहानी मुझे इतनी पसंद आई की कुछ देर मैंन बैठकर सोचा की कहानी बहुत शानदार है. वहीं सोनम चौहान ने सबी सितारों को बधाई दी है.

मनमर्जिया स्टार विक्की कौशल को बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने फूलों का गुलदस्ता भेजा है. जिसके धन्यवाद करते हुए विक्की कौशल ने ट्विट किया है.

Manmarziyaan Review: तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की मनमर्जियां से खुद को जोड़ पाएंगे आज के युवा

मनमर्जियां रिलीज से पहले अपनी बेहद सुंदर फोटो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement