Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मंजूषा-बिदिशा-पल्लवी डे: ये तीन एक्ट्रेस 15 दिन में कर चुकी हैं आत्महत्या, 2 को मिला BF से धोखा

मंजूषा-बिदिशा-पल्लवी डे: ये तीन एक्ट्रेस 15 दिन में कर चुकी हैं आत्महत्या, 2 को मिला BF से धोखा

नई दिल्ली। बंगाली मॉडल मंजूषा नियोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मंजूषा का शव पटोली स्थित उनके घर पर लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले 15 दिनों में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की 3 अभिनेत्रियों की मौत हो चुकी है। मंजूषा की दोस्त और अभिनेत्री बिदिशा […]

Advertisement
benagli actress.png
  • May 27, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। बंगाली मॉडल मंजूषा नियोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मंजूषा का शव पटोली स्थित उनके घर पर लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले 15 दिनों में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की 3 अभिनेत्रियों की मौत हो चुकी है। मंजूषा की दोस्त और अभिनेत्री बिदिशा डी मजूमदार ने बीते दिन आत्महत्या कर ली थी। 15 मई को पल्लवी डे की लाश उनके फ्लैट में मिली थी। नवोदित मॉडल और अभिनेत्रियों की आत्महत्या की खबर ने बंगाली उद्योग में सभी को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही..

शुक्रवार की सुबह मंजूषा जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके माता-पिता बेटी को बुला रहे थे। जब कोई जवाब नहीं मिला तो मंजूषा के माता-पिता चिंतित हो गए और उन्होंने बेटी के बेडरूम में देखा तो बेटी का शव फंदे से लटका हुआ था।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

दोस्त की मौत से डिप्रेशन में थी मंजूषा

मंजूषा नियोगी पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री थीं। मंजूषा को हाल ही में टीवी शो कांची में एक नर्स के रोल में देखा गया था। इसके साथ ही उन्होंने कई शो में छोटे-छोटे रोल भी किए हैं। वहीं, मंजूषा की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त बिदिशा की मौत के बाद डिप्रेशन में थी.

21 साल की बिदिशा ने की आत्महत्या

बुधवार शाम को मंजूषा की दोस्त और मॉडल बिदिशा का शव दमदम के नगरबाजार में उसके किराए के मकान में लटका मिला। बिदिशा की उम्र 21 साल थी। एक्ट्रेस डेढ़ महीने पहले ही इस फ्लैट में शिफ्ट हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बिदिशा के अपार्टमेंट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। बिदिशा के परिवार और उनके दोस्तों ने बताया है कि उनके रिश्ते में कुछ समस्या चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

बॉयफ्रेंड से बिगड़ते रिश्ते से परेशान थी बिदिशा

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक जिम ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप में थीं। उनके रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, जिससे बिदिशा काफी परेशान थी। बिदिशा का बॉयफ्रेंड उसके साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद भी कई लड़कियों को डेट कर रहा था। इस वजह से उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। इस बारे में बिदिशा की एक करीबी ने बताया कि एक्ट्रेस ने उनसे अपने बिगड़ते रिश्ते के बारे में भी बात की। हालाँकि, बिदिशा को अपने पेशेवर जीवन में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें लगातार काम मिल रहा था। वह अपने रिश्ते के कारण परेशान थी।

पल्लवी डे ने भी की आत्महत्या

पल्लवी डे की भी इसी महीने की 12 तारीख को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। एक्ट्रेस का शव उनके फ्लैट में लटका मिला। हालांकि, कुछ दिनों बाद पल्लवी के लिव-इन-पार्टनर सग्निक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट्रेस के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने बताया कि साग्निक पहले से शादीशुदा था, जिस वजह से दोनों का आए दिन झगड़ा होता रहता था।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

 

Advertisement