Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manjummel Boys OTT release: सत्य घटना पर आधारित, मंजुम्मेल बॉयज़ ओटीटी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार

Manjummel Boys OTT release: सत्य घटना पर आधारित, मंजुम्मेल बॉयज़ ओटीटी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार

नई दिल्ली: लेखक और निर्देशक चिदंबरम की हिट मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज़ है. जिसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस और गणपति सहित अन्य कलाकार नजर आने वाले है. ये फिल्म 5 मई से डिज्नी + हॉटस्टार पर कई भाषाओं में स्ट्रीम होगी. बता दें इस फिल्म को न सिर्फ केरल में बल्कि अन्य राज्यों […]

Advertisement
Manjummel Boys OTT release: सत्य घटना पर आधारित, मंजुम्मेल बॉयज़ ओटीटी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार
  • April 27, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लेखक और निर्देशक चिदंबरम की हिट मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज़ है. जिसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस और गणपति सहित अन्य कलाकार नजर आने वाले है. ये फिल्म 5 मई से डिज्नी + हॉटस्टार पर कई भाषाओं में स्ट्रीम होगी. बता दें इस फिल्म को न सिर्फ केरल में बल्कि अन्य राज्यों में भी अच्छी रिव्यू मिले हैं. सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है.

मंजुम्मेल बॉयज़ ओटीटी पर

यह फिल्म सिर्फ मलयालम में ही नहीं बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म कोच्चि के पास मंजुम्मेल नामक एक छोटे से शहर के दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है. जो कोडाइकनाल में छुट्टियां बिताने का निर्णय करते हैं.

इस सर्वाइवल थ्रिलर में दोस्तों का एक समूह अपने दोस्त को एक कठिन परिस्थिति से बचाने के लिए बाधाओं से लड़ते हुए दिखाई देगा. बता दें मंजुम्मेल बॉयज़ 22 फरवरी को सिनेमाघरों में हुई थी. जबकि तेलगु में 6 अप्रैल को रिलीज हुई.

अभिभूत हूँ

चिदंबरम, जिन्होंने फिल्म को लिखा और निर्देशित भी किया है उन्होंने एक प्रेस नोट में कहा कि वह फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत (overwhelmed) और रोमांचित हैं. उन्होंने आगे कहा “मैं मंजुम्मेल बॉयज़ को मिली प्रतिक्रिया से सचमुच अभिभूत हूं . हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं जो सभी भाषाई बाधाओं से परे सार्वभौमिक रूप से गूंजती है, और भारत भर के दर्शकों के साथ इसका जुड़ाव देखना बेहद संतुष्टिदायक है.”

पसंदीदा भाषा में उपलब्ध

चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ओटीटी रिलीज को भी पर्याप्त प्यार मिलेगा. अब तो दर्शक इसे अपनी पसंद की भाषा में भी स्ट्रीम कर सकते हैं. निर्देशक ने कहा “अब देश भर के दर्शकों के लिए उनकी पसंदीदा भाषा में फिल्म को उपलब्ध कराने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार के साथ जुड़ना एक बड़ी उपलब्धि है.” हमें पूर्ण आशा है कि दर्शक इसे उसी प्यार और उत्साह के साथ स्वीकार करेंगे जैसे पहले मिला है.

ये भी पढ़ें-

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह लापता, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Advertisement