Advertisement

Manisha Rani: ‘झलक दिखला जा 11’ की विजेता बनी मनीषा रानी, जानें अपने फ्यूचर प्लान के बारे में क्या कहा

मुंबई: कल शनिवार की शाम विजेता के साथ कार्यक्रम “झलक दिखला जा 11” को अपना विजेता मिल गया है. बता दें कि ‘झलक दिखला जा 11’ एक्ट्रेस मनीषा रानी ने अवॉर्ड जीता. उन्हें 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली. शो जीतने के बाद मनीषा मीडिया से बात करती नजर आईं है. उन्होंने मीडिया […]

Advertisement
Manisha Rani: ‘झलक दिखला जा 11’ की विजेता बनी मनीषा रानी, जानें अपने फ्यूचर प्लान के बारे में क्या कहा
  • March 3, 2024 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: कल शनिवार की शाम विजेता के साथ कार्यक्रम “झलक दिखला जा 11” को अपना विजेता मिल गया है. बता दें कि ‘झलक दिखला जा 11’ एक्ट्रेस मनीषा रानी ने अवॉर्ड जीता.Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani: My health isn't good still I did this show- Exclusive | PINKVILLA उन्हें 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली. शो जीतने के बाद मनीषा मीडिया से बात करती नजर आईं है. उन्होंने मीडिया से अपनी फ्यूचर प्लान के बारे में भी खुलकर बात की है.

कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनना चाहती है मनीषाJhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani Wants To Work With Kartik Aaryan Helping Poors With Her Prize Money - Amar Ujala Hindi News Live - Manisha Rani:'झलक दिखला जा 11' की

मनीषा रानी अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर शो में अपनी एक्टिंग से जूरी का दिल जीतती भी नजर आती थीं. ख़बरों के मुताबिक मनीषा कहती हैं कि ”अब मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं” और मैं कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनना चाहती हूं. वो मुझे बहुत पसंद है. बता दें कि मेरा सपना है, उनके साथ फिल्म बनाने का.

बचपन से ही था हीरोइन बनने का सपनाJhalak Dikhhla Jaa 11 Grand Finale Manisha Rani Top 5 Finalist Shiv Thakare Evicted | Jansatta

मनीषा रानी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि “मैंने बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखा है” और मुझे शाहिद कपूर बहुत पसंद हैं. मैंने उनकी फिल्म ‘इश्क-विश्क’ कई बार देखी है. वैसे मुझे सलमान खान के साथ भी मैं काम करना चाहूंगी. बता दें कि मनीषा रानी समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कुछ करना चाहती हैं, और उन्होंने कहा कि “मैंने पिछले नवंबर में 11 लड़कियों की मदद की,” मैं चाहती हूं कि वे शिक्षा प्राप्त करें और अपने पैरों पर खड़े हों. मैं अपने मुनाफे का एक हिस्सा इन लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहती हूं’.

Google: गूगल ने Play Store से 10 भारतीय ऐप्स को हटाया, जानें सरकार ने क्या कहा

Advertisement