बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल में ही अपनी नई इंडियन वेब सीरीज का ऐलान किया है. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, गायिका शर्ली सेतिया, निकिता दत्ता और प्रीत कमानी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन नीरज उधवानी करेंगे. इस वेब सीरीज का निर्माण सेहर ऐली लतीफ और म्यूटेंट फिल्म्स की शिवानी सरन द्वारा किया जाएगा. मस्का में एक बार फिर कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से जीत दर्ज करने वाली मनीषा कोइराला हैं.
मस्का वेब सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी को दर्शया गया है जोकि खुले विचारों और अपनी सपनों को पूरा करनी की क्षमता रखती हैं. वह फिल्म स्टार बनने की अपने सपने को पूरा करने के लिए जर्नी शुरू करती हैं. गौरतलब है कि मस्का कास्ट का ऐलान सबसे पहले शर्ली सेतिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया था. इस वीडियो में मनीषा कोइराला समेत पूरी कास्ट नजर आ रही हैं और वह भी मस्का फिल्म के लिए बताते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म प्रस्थानम का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, इस फिल्म में मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगी. संजय दत्त और मनीषा कोइराला की प्रस्थानम फिल्म की निर्माता मान्यता दत्त हैं. प्रस्थानम फिल्म 2010 की ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है. जिसका हाल में ही टीजर रिलीज हुआ था. यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू में भी मनीषा कोइराला नजर आईं. इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का रोल उन्होंने अदा किया. यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…