Manisha Koirala Netflix Film Maska: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की नई वेब सीरीज का नया ऐलान हो चुका है. अब वह नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज मस्का में नजर आएंगी. जिसमें सिंगर शर्ली सेतिया, निकिता दत्ता और प्रीत कमानी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल में ही अपनी नई इंडियन वेब सीरीज का ऐलान किया है. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, गायिका शर्ली सेतिया, निकिता दत्ता और प्रीत कमानी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन नीरज उधवानी करेंगे. इस वेब सीरीज का निर्माण सेहर ऐली लतीफ और म्यूटेंट फिल्म्स की शिवानी सरन द्वारा किया जाएगा. मस्का में एक बार फिर कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से जीत दर्ज करने वाली मनीषा कोइराला हैं.
मस्का वेब सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी को दर्शया गया है जोकि खुले विचारों और अपनी सपनों को पूरा करनी की क्षमता रखती हैं. वह फिल्म स्टार बनने की अपने सपने को पूरा करने के लिए जर्नी शुरू करती हैं. गौरतलब है कि मस्का कास्ट का ऐलान सबसे पहले शर्ली सेतिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया था. इस वीडियो में मनीषा कोइराला समेत पूरी कास्ट नजर आ रही हैं और वह भी मस्का फिल्म के लिए बताते नजर आ रहे हैं.
What’s wonderful, wholesome and makes everything better?
The wonderful cast of my new @NetflixIndia film Maska directed by @Neeraj_Udhwani, coming soon. @mutant_India @mkoirala @pritkamani @nikifyinglife pic.twitter.com/wjzeCMV35j
— Shirley Setia (@ShirleySetia) July 31, 2019
गौरतलब है कि संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म प्रस्थानम का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, इस फिल्म में मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगी. संजय दत्त और मनीषा कोइराला की प्रस्थानम फिल्म की निर्माता मान्यता दत्त हैं. प्रस्थानम फिल्म 2010 की ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है. जिसका हाल में ही टीजर रिलीज हुआ था. यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.
The wonderful cast of Maska 💖 #maska#netflixindia@netflixindia @mutant_india @Neeraj_Udhwani pic.twitter.com/nEs5rvLJbW
— Manisha Koirala (@mkoirala) July 31, 2019
गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू में भी मनीषा कोइराला नजर आईं. इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का रोल उन्होंने अदा किया. यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
Maska a film I m proud of..coming soon on @NetflixIndia.
Starring @mkoirala @ShirleySetia @pritkamani @nikifyinglife
Produced by Seher Latif @smwhtlatelatif and Shivani Saran @TheSaranFiles @mutant_India #Maska#netflixindia pic.twitter.com/w0yoP0F36O— Manisha Koirala (@mkoirala) July 31, 2019