Manipur Violence: अक्षय कुमार से लेकर रिचा चड्ढा तक, मणिपुर में हुई हैवानियत पर सेलेब्स का फूटा गुस्सा

मुंबई: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस खौफनाक घटना के वायरल वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं इस हैवानियत भरी घटना के सामने आने के बाद गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई […]

Advertisement
Manipur Violence: अक्षय कुमार से लेकर रिचा चड्ढा तक, मणिपुर में हुई हैवानियत पर सेलेब्स का फूटा गुस्सा

Noreen Ahmed

  • July 20, 2023 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस खौफनाक घटना के वायरल वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं इस हैवानियत भरी घटना के सामने आने के बाद गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रिचा चड्ढा, उर्मिला मातोंडकर के साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार ने की न्याय की मांग

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्विटर के जरिए लिखा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, काफी निराश हूं. इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में बिल्कुल न सोचे.

मणिपुर की घटना को रिचा चड्ढा ने बताया शर्मनाक

बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर गुस्सा जाहिर किया है. रिचा चड्ढा ने वीडियो को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसे “शर्मनाक! भयानक! अधर्म! बताया है.

उर्मिला मातोंडकर ने उठाए सवाल

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर की घटना का विरोध करते हुए कहा कि मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं. डियर भारतीय हम यहां कब पहुंचे ?

हिंसा में झुलस रहा है मणिपुर

दरअसल मणिपुर में 4 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय हिंसा हो रही हैं. इस हिंसा प्रदर्शन में अभी तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इसी के साथ यहां 2 महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों को गुस्से से आग बबूला हो रहे है.

Advertisement