Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut’s Manikarnika Wrap Up Party Photos and Video: मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की रैप अप पार्टी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंचीं कंगना रनौत, टिकी रह गई सबकी निगाहें

Kangana Ranaut’s Manikarnika Wrap Up Party Photos and Video: मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की रैप अप पार्टी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंचीं कंगना रनौत, टिकी रह गई सबकी निगाहें

Kangana Ranaut's Manikarnika Wrap Up Party Photos and Video: सोमवार देर रात मुंबई में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीनऑफ झांसी की रैप अप पार्टी रखी गई थी. मणिकर्णिका की रैप अप पार्टी में कंगना रनौत बेहद बोल्ड लुक में नजर आई. कंगना यहां ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर सेक्सी पोज देती दिखा. यहां देखें मणिकर्णिका की रैप अप पार्टी की फोटोज और वीडियो...

Advertisement
Kangana Ranaut looks so hot and sexy in transparent dress at Manikarnika Wrap Up Party
  • October 16, 2018 2:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीनऑफ झांसी की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में सोमवार देर रात मणिकर्णिका की रैप अप पार्टी रखी गई. मणिकर्णिका की रैप अप पार्टी में कंगना रनौत समेत फिल्म के सभी कास्ट और क्रू टीम पहुंची. इस दौरान कंगना रनौत बेहद हॉट और सेक्सी लुक में नजर आईं. पार्टी में सभी की निगाहें कंगना पर ही टिकी रहीं. दरअसल मणिकर्णिका की पार्टी में कंगना ट्रासपेरेंट ड्रेस में पहुंचीं.

कंगना रनौत ने 2 दिन पहले ही अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म की है. मणिकर्णिका के शेड्यूल खत्म होने के साथ ही कंगना रनोत फिल्म के पूरे कास्ट और क्रू के साथ महेश्वर पहुंची थीं. यहां उन्होंने भगवान महेश्वर की आरती भी की थी. इतना ही नहीं कंगना फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन के साथ उज्जैन जाकर महाकालेश्वर के दर्शन भी किए. अब मुबंई में मणिकर्णिका की रैप अप पार्टी कंगना रनौत थोड़ी भावुक भी नजर आई. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्म की टीम के साथ मिलकर फिल्म मणिकर्णिका का रैप अप कैक भी काटा. इस दौरान फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश नजर आई. 

मणिकर्णिका की रैप अप पार्टी में मणिकर्णिका स्कीन कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर पोज देती नजर आई. बोल्ड ड्रेस के साथ डार्क कलर रेड कलर की लिपिस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. रानी लक्ष्मीबाई ने सन् 1857 में अंग्रेंजों के खिलाफ विद्रोह करते हुए उनसे लड़ाई लड़ी थी. 

https://www.instagram.com/p/Bo9rf7qluWo/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bo9s5EjlxGx/?hl=en&taken-by=filmfare

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में तलवारबाजी के साथ कंगना रनौत चलाएंगी चरखा, फोटो में दिखा ग्लैमरस लुक

Kangana Ranaut on MeToo: कंगना रनौत के निशाने पर अब करण जौहर- शबाना आज़मी, कहा- जिम से लुक्स तक पर राय देने वाले आखिर मी टू पर चुप क्यों?

https://youtu.be/RBWwDtOA4q8

Tags

Advertisement