Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manikarnika Teaser Review: अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज और कंगना रनौत के जबरदस्त एक्शन ने जीता दिल

Manikarnika Teaser Review: अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज और कंगना रनौत के जबरदस्त एक्शन ने जीता दिल

Manikarnika Teaser Review: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर रिलीज होने के बाद से अब फैंस में फिल्म देखने की बेताबी बढ़ गई है. अमिताभ बच्चन की दमदार अावाज में रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और साहस की कहानी को बताना टीजर को और भी भव्य बना दिया है. 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म के लिए कंगना रनौत का एक्शन सींस और तलवार से अंग्रेजों को धूल चटाना और घुड़सवारी करते देख उनके अंदर रानी लक्ष्मीबाई की एक झलक नजर आएगी.

Advertisement
KANGANA RANAUT MANIKARNIKA THE QUEEN OF JHANSI TEASER REVIEW WILL AMAZE YOU FANS CANT WAIT TO SEE THE FILM RELEASING ON 25TH JANURARY 2019
  • October 2, 2018 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है. झांसी की रानी पर आधारित फिल्म माणिकर्णिका के सेट से कई फोटो के बाद, दर्शकों के सामने फिल्म के टीजर रिलीज कर मेकर्स ने गांधी जयंती पर उन्हें एक तोहफा दे दिया है. टीजर की शुरुआत में ही एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज ने इसे और भी भव्य बना दिया है.

टीजर में अमिताभ बच्चन बताते हैं कि भारत एक शानदार और सबका स्वागत करने वाला राष्ट्र था लेकिन जब ब्रिटिश ने आक्रमण करने का फैसला किया तब मणिकर्णिका ने अपनी मातृभूमि के लिए लड़ने का फैसला किया. इस परिचय के बाद मणिकर्णिका कंगना रनौत के भव्य शॉट, भव्य महल में उनका प्रवेश करना, घोड़े पर सवारी करते देखना और गोद में एक बच्चे के साथ रानी लक्ष्मीबाई बनी कंगना का सिंहासन के ऊपर बैठे एक शॉट भी है.

इन शॉटस को देखने के बाद वह एक भयंकर स्वतंत्रता सेनानी के रूप में दिखाई दे रही हैं जो अपनी तलवार से अंग्रेजो के आक्रमण से देश को बचाने के लिए आजादी की लड़ाई लड़ रही है. फिल्म की कहानी बाहुबली और भाग मिल्खा भाग के डायरेक्टर्स ने लिखी है. टीजर की शुरुआत कुछ हद तक आपको आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की तरह लगेगी जहां पैन शॉट्स के जरिए समुद्री जहाजों को दिखाया जा रहा है. फिल्म की घोषणा के बाद  से ही कंगना रनौत का लुक भी काफी चर्चा में रहा है और अब 25 जनवरी 2019 को फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी उत्सुक है.

Manikarnika Teaser: मर्णिकर्णिका का दमदार टीजर रिलीज, जंग के मैदान में कंगना रनौत का दिखा रौद्र रूप

Manikarnika Teaser Live Updates: कंगना रनौत की मणिकर्णिका के टीजर के बाद फिल्म के लिए बेताब हुए फैंस

Tags

Advertisement