Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manikarnika Teaser: कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर देखने की ये हैं 5 वजह

Manikarnika Teaser: कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर देखने की ये हैं 5 वजह

Manikarnika Teaser: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में कंगना रनौत का दमदार अंदाज नजर आया है. टीजर में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आ रही हैं. आज हम आपको मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर की 5 खास बताने जा रहे हैं जो टीजर को पसंद करने की अहम वजह हैं.

Advertisement
5-Things-we-loved-Manikarnika-Teaser
  • October 2, 2018 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म मणिकर्मिका द क्वीन ऑफ झांसी का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज किया गया हैं. टीजर में कंगना रनौत का रोद्र रुप नजर आ रहा है, चीजर देखने के बाद आपके मूंह से सिर्फ यहीं निकलेगा, शानदार, जबरदस्त और जानदार. टीजर में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आ रही हैं. टीजर में कंगना के एक्शन, तेवर और एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी. कंगना रनौत की फिल्म 25 जनवरी 2019 में रिलीज हो रही है. आज हम आपकों बताएंगे कि वो कौन सी 5 चीजें हैं जिसकी वजह से आप कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर को पसंद करेंगे. 

कंगना रनौत

कंगना के रोल की बात करें तो वह हर तरह के रोल को बेहतरीन ढंग से निभाती नजर आती हैं. जैसे वह अपना फिल्म तनु वेड्स मनु, क्वीन, कंगना हर रोल को बेहतरीन ढंग से जीती नजर आती हैं. कंगना ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है. मणिकर्णिा टीजर में कंगना का लुक, एक्शन सब कुछ जबरदस्त लग रहे हैं. कंगना रनौत जबरदस्त तरवाजबाजी के बेहतरीन अंदाज में दुश्मनों से लड़ती नजर आ रही हैं.

टीजर में एक्शन सीन की फुल डोज

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर में एक्शन सीन की फुल डोज है जो टीजर को धमाकेदार बनाने में सबसे अहम है. कंगना की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के एक्शन सीन के लिए हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर नेक पोलविंग ने एक्शन सीन को कोरिग्राफ किया है. फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन हो जो आपको टीजर को पसंद करने पर मजबूर कर देंगें.

मणिकर्णिका टीजर में कॉस्ट्यूम

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के दमदार टीजर में कंगना रनौत बेहतरीन कॉस्टूयूम पहने नजर आ रही हैं. कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में काफी रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. कंगना के रोयल लुक को टीजर में काफी पसंद किया जा रहा है. 

मणिकर्मिका टीजर में अमिताभ बच्चन की आवाज

मणिकर्णिका टीजर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन की शानदार आवाज से होती है. बिग बी कहते हैं, भारत वर्ष अपनी महान सभ्यता, जहां मिट्टी भी सोना थी. जहां दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. इन्हें दरवाजे से एक दिन घुस आए कुछ क्रूर, शैतानी इरादे. हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा. तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका. अमिताभ बच्चन का शानदार आवाज टीजर को पसंद करने की खास वजह में से एक है.

मणिकर्णिका के टीजर में रानीलक्ष्मी बाई का परिचय

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्मिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर में कंगना रतौन की धमाकेदार अंदाज में रानी लक्ष्मीबाई की एंट्री काफी दिलचस्प दिखाई गई है. मणिकर्णिका के टीजर में अंत में कंगना कहती नजर आती हैं हर हर महादेव और अग्रेजों से लड़ती हैं. अंत में बिग बी कहते हैं खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी.

Manikarnika Teaser: मर्णिकर्णिका का दमदार टीजर रिलीज, जंग के मैदान में कंगना रनौत का दिखा रौद्र रूप

Manikarnika Teaser Live Updates: कंगना रनौत की मणिकर्णिका के टीजर के बाद फिल्म के लिए बेताब हुए फैंस

Tags

Advertisement