Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मणिकर्णिका स्टार कंगना रनौत और सोनू सूद के झगड़े के बाद प्रोड्यूसर के बयान से मची खलबली

मणिकर्णिका स्टार कंगना रनौत और सोनू सूद के झगड़े के बाद प्रोड्यूसर के बयान से मची खलबली

कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म कंगना रनौत मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना के रवैये से परेशान होकर सोनु सूद ने फिल्म छोड़ दी हैं, विवाद बढ़ते देख फिल्म प्रोड्यूसर कमल जैन कंगना का बचाव किया है

Advertisement
manikarnika producer kamal jain talk on controversy between kangana ranaut Sonu Soods
  • September 2, 2018 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत बॉलीवुड विवाद क्वीन के नाम से भी जानी जाती हैं, वह अक्सर मीडिया में विवाद के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं, दरअसल पिछले कुछ समय से मीडिया में कंगना रनौत और सोनू सूद का विवाद काफी चर्चा में बना हुआ है. सोनू ने कंगना पर आरोप लगाते हुए फिल्म छोड़ दी है वहीं कंगना ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म सिंबा में काम करने के लिए फिल्म को छोड़ा है ना कि उनकी वजह से, वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने इस मुद्दे पर कंगना का बचाव किया है. साथ ही उन्होंने कंगना की काफी तारीफ की है.

प्रोड्यूसर कमल ने कहा की डायरेक्टर की गैर मोजूदगी में कंगना ही फिल्म को बेहतर तरीके से सभांल सकती हैं, दरअसल फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग दुबारा कि जा रही है, दरअसल डायरेक्टर किसी अन्य प्रोजेक्ट में बिजी है. इसलिए फिल्म मेकर्स ने कंगना से संपर्क कर उन्हें बचे हुए सीन की शूटिंग करने के लिए बतौर डायरेक्टर लिया है, कंगना फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग कर रही है, उनके अलावा इस काम कोई और इतने अच्छे से नहीं सकता है. ताकि फिल्म समय पर रिलीज हो सके.

वहीं कुछ दिन पहले सोनू सूद ने अचानक फिल्म में काम करने से छोड़ दिया है, साथ ही फिल्म में काम न करने के लिए कंगना पर दोष लगाया है कि कंगना के नखरों की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ी है.

रणबीर कपूर नहीं बल्कि ये हैं आलिया भट्ट के लिए सबसे खास, फोटो में दिखा प्यार

पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ मालदीव पहुंचे तैमूर दिखें इस क्यूट अंदाज में

कसौटी जिंदगी की 2 प्रोमो में शाहरुख खान ने बयां की प्रेरणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी

Tags

Advertisement