बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में कंगना रनौत दुश्मनों को ललकारती नजर आ रही हैं. मणिकर्णिका के नये पोस्टर में कंगना का अंग्रेजों से लड़ती नजर आ रही हैं. मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. गांधी जयंती 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है. टीजर रिलीज से पहले फिल्म का धमाकेदार पोस्टर रिलीज कर टीजर रिलीज की जानकारी दी गई है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बता दें कि, इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ था. पोस्टर में कंगना रनौत काफी दमदार अंदाज में नजर आईं थी. लुक पोस्टर में कंगना रनौत घोड़े पर सवार तलवार हाथ में लिए नजर आ रही थी. रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की कहानी की बात करें तो सन 1857 में ब्रिटिश हूकूमत वाली ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई और संघर्ष की कहानी है मणिकर्मिका द क्वीन ऑफ झांसी. कंगना ने फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. इसके लिए कंगना ने घुड़सवारी, तलवार बाजी भी सिखी है.
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…