Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manikarnika Poster: कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का नया पोस्टर रिलीज, गांधी जयंती पर आएगा टीजर

Manikarnika Poster: कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का नया पोस्टर रिलीज, गांधी जयंती पर आएगा टीजर

Manikarnika Poster: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ द क्वीन ऑफ झांसी की धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर मे कंगना रनौत दुश्मनों के ललकारती नजर आ रही हैं. 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. लेटेस्ट पोस्टर में फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी दी गई है. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ अगले साल 25 जनवरी 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Advertisement
Manikarnika-poster
  • October 1, 2018 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में कंगना रनौत दुश्मनों को ललकारती नजर आ रही हैं. मणिकर्णिका के नये पोस्टर में कंगना का अंग्रेजों से लड़ती नजर आ रही हैं. मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. गांधी जयंती 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है. टीजर रिलीज से पहले फिल्म का धमाकेदार पोस्टर रिलीज कर टीजर रिलीज की जानकारी दी गई है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बता दें कि, इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ था. पोस्टर में कंगना रनौत काफी दमदार अंदाज में नजर आईं थी. लुक पोस्टर में कंगना रनौत घोड़े पर सवार तलवार हाथ में लिए नजर आ रही थी. रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की कहानी की बात करें तो सन 1857 में ब्रिटिश हूकूमत वाली ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई और संघर्ष की कहानी है मणिकर्मिका द क्वीन ऑफ झांसी. कंगना ने फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. इसके लिए कंगना ने घुड़सवारी, तलवार बाजी भी सिखी है. 

Manikarnika first look Poster: स्वतंत्रता दिवस पर आया कंगना रनौत की मणिकर्णिका का पोस्टर, गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी फिल्म

मणिकार्णिका में कंगना रनौत के साथ अपने पहले बॉलीवुड सॉन्ग को लेकर अंकिता लोखंडे हुईं उत्साहित, फोटो शेयर दी जानकारी

Tags

Advertisement