बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के ट्रेलर रिलीज डेट के बाद से मेकर्स फिल्म के हर कलाकार का फर्स्ट लुक शेयर कर रहे है. राजा गंगाधर राव के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से झलकारी बाई का लुक शेयर किया है. रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के रुप में अंग्रेजो से लड़ती नजर आएंगी.
उनकी इस लड़ाई मे साथ देंगी निडर लड़ाकू माने जाने वाली उनकी खास झलकारी बाई जिसने हर फैसले में रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया था. 1857 की लड़ाई में झलकारी बाई ने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके बाद उन्हें झांसी की रानी की प्रमुख सलाहकार की रुप में चुना गया. 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म के दमदार टीजर के बाद अब फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है.
फिल्म को राधा कृष्ण और कंगना रनौत ने डायरेक्टि की है. वहीं फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है जिससे बड़े पर्दे पर इसके एक्शन सीन्स रियल तौर पर उभर कर आएंगे. बता दें, कंगना रनौत की फिल्म के साथ इमरान हाशमी की भी फिल्म चीट इंडिया भी रिलीज हो रही है.
बड़े पर्दे पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की रिलीज की टक्कर जबरदस्त होने वाली है. हालांकि, फिल्म मणिकर्णिका पहले से ही काफी सुर्खियों में रही है इसका फायदा फिल्म को मिल सकता है. मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर में दर्शकों को अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने को मिली थी.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…