Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manikarnika New Poster: कंगना रनौत की मणिकर्णिका का नया पोस्टर रिलीज, हाथ में बंदूक थामे नजर आईं झलकारी बाई अंकिता लोखंडे

Manikarnika New Poster: कंगना रनौत की मणिकर्णिका का नया पोस्टर रिलीज, हाथ में बंदूक थामे नजर आईं झलकारी बाई अंकिता लोखंडे

Manikarnika New Poster: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का नया पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में अंकिता लोखंडे झलकारी बाई बनी नजर आ रही है. झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की खास सलाहकार थी. 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म मणिकर्णिका का 18 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
manikarnika new poster out ankita lokhande first look as jhalkari bai revealed
  • December 17, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के ट्रेलर रिलीज डेट के बाद से मेकर्स फिल्म के हर कलाकार का फर्स्ट लुक शेयर कर रहे है. राजा गंगाधर राव के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से झलकारी बाई का लुक शेयर किया है. रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के रुप में अंग्रेजो से लड़ती नजर आएंगी.

उनकी इस लड़ाई मे साथ देंगी निडर लड़ाकू माने जाने वाली उनकी खास झलकारी बाई जिसने हर फैसले में रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया था. 1857 की लड़ाई में झलकारी बाई ने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके बाद उन्हें झांसी की रानी की प्रमुख सलाहकार की रुप में चुना गया. 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म के दमदार टीजर के बाद अब फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है.

फिल्म को राधा कृष्ण और कंगना रनौत ने डायरेक्टि की है. वहीं फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है जिससे बड़े पर्दे पर इसके एक्शन सीन्स रियल तौर पर उभर कर आएंगे. बता दें, कंगना रनौत की फिल्म के साथ इमरान हाशमी की भी फिल्म चीट इंडिया भी रिलीज हो रही है.

बड़े पर्दे पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की रिलीज की टक्कर जबरदस्त होने वाली है. हालांकि, फिल्म मणिकर्णिका पहले से ही काफी सुर्खियों में रही है इसका फायदा फिल्म को मिल सकता है. मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर में दर्शकों को अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने को मिली थी.

Manikarnika New Poster: कंगना रनौत की मणिकर्णिका ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले सामने आया राजा गंगाधर राव का फर्स्ट लुक

Manikarnika Danny Denzongpa First Look: घोड़े पर सवार डैनी डेन्जोंगपा मोहम्मद गुलाम गौस खान के अवतार में दिखे बेहद दमदार

https://www.instagram.com/p/BreRVUMnANj/

Tags

Advertisement