-बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी आज सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कंगना रनौत के दमदार अभिनय ने दर्शकों में अपने देश के प्रति भारी जोश भर दिया है. शुरूआत से लेकर अंत तक कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दिखाया है. सोशल मीडिया पर फैन्स फिल्म में कंगना रनौत की पावरफुल एक्टिंग देखते हुए उन्हें चौथी बार नेशनल अवॉर्ड जीतने का हकदार मान रहे है.
दर्शकों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स को भी फिल्म मणिकर्णिका भा गई है. देशभक्ति फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर मनोज कुमार तक ने कंगना रनौत को असली झांसी की रानी बता दिया. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड के भारत कुमार माने जाने वाले मनोज कुमार ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा की झांसी की रानी के रोल के लिए कंगना रनौत ने बेहतर स्टार कोई नही हो सकता है. और अब खबर हैं कि करण जौहर भी कंगना रनौत के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे है.
कंगना रनौत के साथ फिल्म ठाकरे भी रिलीज हुई है, करणी सेना के जबरदस्त विरोध के बाद भी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी दर्शकों को अपने तक खींचने में कामयाब हो रही है. कंगना रनौत के साथ ही फिल्म में झलकारी बाई के किरदार में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की सेना की मुख्य योद्धा थी जो आगे जाकर रानी लक्ष्मीबाई की सलाहकार के रुप में चुनी गई थी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…