बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी इस शुक्रवार 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहले दिन दर्शकोंल के बीच जबरदस्त जोश देखने को मिला है. भारत में करीब 3000 स्क्रीन्स और 50 से ज्यादा देशो में करीब 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका ने पहले दिन 8.75 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है.
ओपनिंग डे पर जोरदार कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई गई है. फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभा रही कंगना रनौत की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को पसंद आ गई है. एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और फिल्म की जबरदस्त कहानी से लोगों को झांसी की रानी के जीवन के हर संघर्ष को करीब से जानने का मौका मिल रहा है. फिल्म का जबरदस्त क्लाईमैक्स और कंगना रनौत की मुंह से निकला हर डायलॉग लपोगों को देशभक्ति का एहसास करा रहा है.
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के साथ नवाजउद्दीन सिद्दीकी फिल्म ठाकरे भी रिलीज हो चुकी है. बाल साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. कंगना रनौत की जबरदस्त एक्टिंग ने एक बार फिर उन्हें बॉलीवुड की क्वीन बना दिया है. फिल्म मणिकर्णिका के बाद कंगना रनौत कबड्डी प्लेयर बनकर पंगा लेती नजर आएंगी. कंगना रनौत के अभिनय को देखते हुए फिल्ममेकर करण जौहर भी आपसी दुश्मनी भूलते हुए कंगना रनौत के साथ काम करने की बात कह चुके है. करण जौहर और कंगना रनौत के बीच नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस हो चुकी है.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…