बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बी-टाउन क्वीन कंगना रनौत की चर्चित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनीं फिल्म में कंगना रनौत का योद्धा रुप देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है. करीब 50 देशों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में एक साथ रिलीज हो रही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए फिल्म की काफी तारीफ की है. कंगना रनौत ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर साबित कर दिया है कि बॉलीवुड की असल क्वीन वही है. तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा बेहतर हो सकता था. वहीं दूसरे हाफ में कंगना रनौत ने झांसी की रानी के रुप में कमाल कर दिया है. फिल्म का क्लाईमैक्स काफी दमदार है जो दर्शकों को शक्ति, गर्व और देशभक्ति का एहसास कराएगा.
1. फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के जरिए कंगना रनौत ने पहली बार डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है. और उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिल रहा है. कंगना रनौत के अलावा फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी झलकारी बाई की भूमिका में नजर आ रही है.
2. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को पर्दे पर उतारने के लिए कंगना रनौत ने फिल्म में काफी मेहनत की है. घुड़सवारी से लेकर तलवार बाजी सीखने में कंगना रनौत ने कोई कमी नही छोड़ी है.फिल्म के साथ नवाजउद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे भी रिलीज हो रही है जिसके साथ मणिकर्णिका की कड़ी टक्कर होने वाली है.
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…