Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manikarnika Movie Audience Review & Reactions: मणिकर्णिका में लक्ष्मी बाई के किरदार में कंगना रनौत के अभिनय ने जीता फैंस का दिल, बोले- नेशनल अवॉर्ड की हकदार

Manikarnika Movie Audience Review & Reactions: मणिकर्णिका में लक्ष्मी बाई के किरदार में कंगना रनौत के अभिनय ने जीता फैंस का दिल, बोले- नेशनल अवॉर्ड की हकदार

Manikarnika Movie Audience Review & Reactions: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिर से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री में बाकी एक्ट्रेसेस से हटकर क्यों हैं. आज रिलीज हुई अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म को देखते ही फैन्स ने उनके चौथे नेशनल अवॉर्ड मिलने का भी अंदाजा लगा लिया है.

Advertisement
kangana Ranaut manikarnika the queen of jhansi audience review and reactions
  • January 25, 2019 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी आज रिलीज हो चुकी है और पहले दिन सिनेमाघरों में फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे है. थियटरों के बाहर लगी लंबी लाइनें बता रही है दर्शकों के अंदर कंगना रनौत की फिल्म को देखने का कितना जोश भरा है. फिल्म समीक्षकों द्वारा कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका को शानदार रिव्यू मिल रह है. कंगना रनौत की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर दर्शकों के बीच उन्हें हीरो बना दिया है.

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल अगर कोई बड़े पर्दे पर निभा सकता था तो वो केवल क्वीन कंगना रनौत ही है. यह कहना है वेटरन एक्टर मनोज कुमार का जो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. फिल्म क्रिटीक के साथ ही अब दर्शकों ने भी अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है. कंगना रनौत के फैन्स ने ट्विटर के जरिए फिल्म मणिकर्णिका के लिए अपना रिव्यू दिया है. बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म की टक्कर नवाजउद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे के साथ हो रही है.

दोनों में से कौन सी फिल्म यह वीकेंड अपने नाम करती है, यह तो फिल्म की कमाई पर निर्भर करता है. उससे पहले कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रानी लक्ष्मीबाई के रोल में कंगना रनौत ने अपनी जान फूंक दी है और सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें लड़ाकू अंदाज में देखना दर्शकों को गर्व महसूस करवा रहा है.

https://twitter.com/SuhaniArora20/status/1088365701750960129

https://twitter.com/geedee121/status/1088629442929340416

https://twitter.com/murtazarang7/status/1088652285855612928

https://twitter.com/krk_ka_dhadkan/status/1088499231034232832

Manikarnika Movie BOX Office Collection Day 1 Prediction: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पहले दिन कर सकती है 15 करोड़ के आसपास कमाई

Manikarnika Review: झांसी की रानी बनीं कंगना रनौत क्या कर पाएंगी दर्शकों के दिलों पर राज, पढ़ें मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का रिव्यू

Tags

Advertisement