बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी कल यानी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत के फैंस में काफी उत्साह है. फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में अभिनय के साथ साथ कंगना रनौत ने निर्देशन का काम भी संभाला है इसलिए कहा जा सकता है मणिकर्णिका पूरी तरह से कंगना रनौत की फिल्म है. फिल्म के पहले दिन के कमाई की बात करें तो समीक्षकों ने अनुमान लगाया है कि ये फिल्म 15 करोड़ के आसपास की कमाई करेगी. गुरुवार को फिल्म रिलीज हो रही है और उसके बाद वीकेंड तो ऐसे में मणिकर्णिका की कमाई में काफी फायदा हो सकता है.
कंगना रनौत की फिल्म के पीछे कई विवाद भी हो गए लेकिन इन सभी विवादों के बावजूद मणिकर्णिका कल रिलीज हो रही है, फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई के बचपन से लेकर युद्ध के मैदान में उनकी जंग को दिखाया जाएगा. बता दें बाहुबली के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने मणिकर्णिका की कहानी लिखी है वहीं राधाकृष्ण जगरलमुडी उर्फ कृष्ण ने फिल्म का निर्देशन किया है हालांकि बीच में निर्देशन की कमान छोड़ देने के चलते कंगना रनौत ने ही निर्देशन की कमान संभाल ली. मणिकर्णिका को बनाने में 125 करोड़ की लागत आई है.
मणिकर्णिका में कंगना रनौत के किरदार के बाद सबसे अहम किरदार है झलकारी बाई का जिसे अंकिता लोखंडे निभा रही हैं. मणि्कर्णिका से टीवी एक्ट्रेस अंकिता बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहती हैं. मणिकर्णिका के लिए कुछ चुनौती बॉक्स ऑफिस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे ने बढ़ा दी है लेकिन कंगना रनौत इन सभी बातों से पूरी तरह से बेफिक्र हैं. कंगना रनौत की मणिकर्णिका का ट्रेलर और गाने दर्शकों को काफी पसंद आए और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है ये देखना दिलचस्प होगा.
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…
भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के…