बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी यानी की गुरुवार को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इंतजार कंगना रनौत के फैंस को काफी समय से था. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कंगना रनौत उनका रोल निभा रही है. एक्टिंग से लेकर निर्देशन की कमान कंगना रनौत ने खुद संभाली है. फिल्म का ट्रेलर दमदार रहा. गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई करेगी इसका अनुमान भी ट्रेड पंडितों ने लगा लिया है. फिल्म क्रिटिक्स का मानना है की मणिकर्णिका पहले दिन 14 से 15 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी.
बता दें बाहुबली के लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की कहानी लिखी है वहीं राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने फिल्म का निर्देशन किया है. बीच में फिल्म का निर्देशन छोड़ जाने के बाद कंगना रनौत ने ही निर्देशन की कमाल संभाल ली. कहा ये जा रहा है कि मणिकर्णिका पूरी तरह से कंगना रनौत की फिल्म है. फिल्म में मनु के झांसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा.
फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने तात्या तोपे, जिशु सेन गुत्ता ने गंगाधर राव, डैनी डेन्जोंपा ने गुलाम गौस खान का किरदार निभाया है वहीं सुरेश ओबेराय ने पेशवा बाजीराव का अहम रोल निभाया है. मणिकर्णिका में कंगना रनौत के बाद झलकारी बाई का किरदार बेहद अहम है जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है. अंकिता लोखंडे ने इस फिल्म से बॉलीवुड में भी कदम रखा है. अंकिता लोखंडे की ये पहली फिल्म है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार हैं साथ ही फिल्म के डायलॉग भी उन्होंने ही लिखे है. फिल्म की लागत 125 करोड़ आई है और माना जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म 15 करोड़ की कमाई कर ले जाएगी. फिल्म गुरुवार को रिलीज हो रही है तो वीकेंड का इसे और फायदा मिल सकता है. हालांकि इस फिल्म के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे भी रिलीज हो रही है तो बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की मणिकर्णिका के लिए छोड़ा चैलेंज जरूर होगा.
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…